प्रान्तपाल का 51 किलो की माला पहनाकर किया स्वागत
गंगापुर सिटी 21 जुलाई। लायन्स क्लब इन्टरनेशनल से प्रान्त 3233 ई 1 के प्रान्तपाल लायन ओ.पी. गग्गड़ द्वारा अमेरिका में स्थित बोस्टन से प्रान्तपाल की शपथ लेकर लौटने पर उनके जयपुर निवास पर प्रान्तीय एडिशनल चीफ एडवाईजर लायन दिनेश सिंहल पत्रकार, रीजन चैयरपर्सन लायन प्रहलाद सैनी, रीजन के रीजन एडवाईजर लायन राधेश्याम विजयवर्गीय, पूर्व रीजन चैयरमैन डॉ. अनुज शर्मा, जोन चैयरपर्सन डॉ. विजेन्द्र सिंह गुर्जर ने 51 किलो की माला पहनाकर प्रान्तपाल एवं उनकी धर्मपत्नि का स्वागत किया।
प्रान्तपाल लायन ओ.पी. गग्गड़ ने कहा कि मैं लायन्स क्लब गंगापुर सिटी का इस सम्मान के लिए आभारी हूँ। गंगापुर सिटी लायन्स क्लब के शपथ ग्रहण के संयोजक लायन अनुज शर्मा ने प्रान्तपाल ओ.पी.गग्गड़ से अगस्त माह में गंगापुर सिटी पधारकर शपथ ग्रहण कार्यक्रम कराने का अनुरोध किया। लायन दिनेश सिंहल पत्रकार ने कहा कि गंगापुर सिटी में नये क्लबों का शुभारम्भ किया जायेगा। ओ.पी.गग्गड़ ने सभी लायन साथियों से अपील की है कि इस वर्ष तन-मन-धन से सहयोग कर लाइनिजियम को आगे बढाना है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।