प्रान्तपाल का 51 किलो की माला पहनाकर किया स्वागत


प्रान्तपाल का 51 किलो की माला पहनाकर किया स्वागत

गंगापुर सिटी 21 जुलाई। लायन्स क्लब इन्टरनेशनल से प्रान्त 3233 ई 1 के प्रान्तपाल लायन ओ.पी. गग्गड़ द्वारा अमेरिका में स्थित बोस्टन से प्रान्तपाल की शपथ लेकर लौटने पर उनके जयपुर निवास पर प्रान्तीय एडिशनल चीफ एडवाईजर लायन दिनेश सिंहल पत्रकार, रीजन चैयरपर्सन लायन प्रहलाद सैनी, रीजन के रीजन एडवाईजर लायन राधेश्याम विजयवर्गीय, पूर्व रीजन चैयरमैन डॉ. अनुज शर्मा, जोन चैयरपर्सन डॉ. विजेन्द्र सिंह गुर्जर ने 51 किलो की माला पहनाकर प्रान्तपाल एवं उनकी धर्मपत्नि का स्वागत किया।
प्रान्तपाल लायन ओ.पी. गग्गड़ ने कहा कि मैं लायन्स क्लब गंगापुर सिटी का इस सम्मान के लिए आभारी हूँ। गंगापुर सिटी लायन्स क्लब के शपथ ग्रहण के संयोजक लायन अनुज शर्मा ने प्रान्तपाल ओ.पी.गग्गड़ से अगस्त माह में गंगापुर सिटी पधारकर शपथ ग्रहण कार्यक्रम कराने का अनुरोध किया। लायन दिनेश सिंहल पत्रकार ने कहा कि गंगापुर सिटी में नये क्लबों का शुभारम्भ किया जायेगा। ओ.पी.गग्गड़ ने सभी लायन साथियों से अपील की है कि इस वर्ष तन-मन-धन से सहयोग कर लाइनिजियम को आगे बढाना है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now