गंगापुर सिटी, 13 मई| पंकज शर्मा|अंतराष्ट्रीय वैश्य महिला महासम्मेलन तहसील इकाई गंगापुर सिटी के द्वारा पीपल पूर्णिमा पर आम रस की प्रसादी श्याम बाबा पर वितरित की गई, ऐसा माना जाता है कि वैशाख के महीने में पेय पदार्थ का बहुत बड़ा महत्व होता है इसमें सभी महिलाओं ने सहयोग किया मंदिर पर आने जाने वाले सभी यात्रियों को प्रसाद वितरित की गई, इस कार्यक्रम में वहां तहसील अध्यक्ष रेखा जी गुप्ता महामंत्री अनिता दुसाद,कोषाध्यक्ष रेखा जैन संरक्षक संजना मित्तल सह मंत्री देवल अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल माधवी अग्रवाल रेखा मोदी सारिका खंडेलवाल चित्रा खंडेलवाल ज्योति खंडेलवाल पूजा गर्ग सोनिया मित्तल मिथिलेश गर्ग सुनीता सिंगल रुचि खंडेलवाल मनीषा खंडेलवाल सीमा जैन सहित सभी महिलाओं ने सेवा सहयोग किया|


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।