प्रताप नगर थाने के कानि. को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा


जयपुर 19 मार्च। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. जयपुर नगर-प्रथम, जयपुर ईकाई द्वारा कार्यवाही करते हुये कन्हैया लाल मीणा कानि. पुलिस थाना प्रताप नगर, (पूर्व) आयुक्तालय, जयपुर को 5 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. जयपुर नगर प्रथम, जयपुर ईकाई को एक शिकायत इस आशय कि मिली कि कन्हैयालाल पुलिस थाना प्रताप नगर, जयपुर द्वारा परिवादी को वरुण से खरीदे गये कैमरे के संबंध में थाना प्रताप नगर पर दर्ज रिपोर्ट में मामला निपटाने तथा कानूनी अड़चन में नहीं फंसाने की ऐवज में रिश्वत राशि की मांग कर परिवादी को परेशान किया जा रहा है।
जिस पर राहुल कोटोकी, उप महानिरीक्षक पुलिस-द्वितीय के सुपरविजन में भूपेन्द्र, अति. पुलिस अधीक्षक, ए.सी.बी. जयपुर नगर प्रथम, जयपुर के नेतृत्व में आज मय नीरज गुरनानी, उप अधीक्षक पुलिस एवं अन्य के ट्रेप कार्यवाही करते हुये आरोपी कन्हैया लाल मीणा पुत्र रणजीत मीणा निवासी ग्राम डांगरवाड़ा, तहसील आंधी, जयपुर हाल मकान नं. 65, जेपी नगर, लुणियावास, जयपुर हाल कानि. 3594, पुलिस थाना प्रताप नगर, (पूर्व) आयुक्तालय, जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now