हरिशेवा आश्रम में प्रतिपदा एवं नवरात्र महोत्सव 23 मार्च से


भीलवाड़ा|हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में कल दिनांक 23/3/2025 रविवार से नववर्ष चैत्र प्रतिपदा एवं नवरात्र महोत्सव का पखवाड़ा प्रारंभ होने जा रहा है । महोत्सव को दिनांक 6/4/2025 रविवार नवमी के दिन विराम दिया जाएगा ।
महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने बताया कि नववर्ष प्रतिपदा के अंतर्गत भीलवाड़ा में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ।इसी कड़ी में हरिशेवा उदासीन आश्रम के पावन प्रांगण में जहाँ दिनांक 30/3/2025 से नवरात्रि में शतचण्डी पाठ हवन पूजन किए जाएँगे , वहीं कल से रात्रि 8 – 10 बजे तक प्रतिदिन भजन संध्या का सुरमयी कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है । यह भजन का कार्यक्रम सीताराम ग्रुप भीलवाड़ा के भाई श्री डॉक्टर विष्णु सांगावत के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा । स्वामी जी ने बताया की 23 मार्च शहीद दिवस के रूप में भी मनाया जाएगा । उन्होंने हंसगंगा हरिशेवा भक्त मंडल की ओर से सभी सनातनी भक्तों को भजन संध्या में आमंत्रित किया है ।


यह भी पढ़ें :  शाहपुरा कलेक्टर ने गरबा महोत्सव के पोस्टर का किया विमोचन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now