फरीदाबाद 18 नवम्बर। रक्तदान करो और जीवन बचाओ के नारे को अपने जीवन का अभियान बनाने वाले रक्तवीर प्रवीन गुलाटी अब शतकवीर रक्तदाता बन गये हैं।
फरीदाबाद हरियाणा के रक्तवीर से शतकवीर बने प्रवीन गुलाटी का कहना है कि एक रक्तदाता को सौ रक्तदान की सबसे बड़ी खुशी होती हैं। उन्होने बताया कि वे 2005 से निरन्तर रक्तदान के क्षेत्र में निस्वार्थ सेवा कर रहे है। प्रवीन ने कहा कि ईएसआई अस्पताल 3 नंबर फरीदाबाद हरियाणा में सौंवी बार रक्तदान किया। 2005 में एनएच 5 आईटीआई फरीदाबाद हरियाणा में पहली बार रक्तदान करने के बाद से हर 3 महीने में रक्तदान करने की इच्छा जागृत हुई। 19 साल बाद मैने अपना 100 वीं बार प्लेटलेट्स डोनेशन पूरा किया। प्रवीन रक्तदान ओर प्लेटलेट्स डोनेशन दोनों ही करते हैं। 3 नम्बर ईएसआई अस्पताल फरीदाबाद हरियाणा में गंभीर रूप से कैंसर पीड़ित मरीज मनोज जिनकी प्लेटलेट्स मात्र 3000 रह गई थी उनको प्लेटलेट्स डोनेट कर अपना 100 रक्तदान पूरा किया। प्रवीन रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक करने का भी कार्य करते है। ऐसे रक्तवीर के लिए सिर्फ सेवा ही धर्म है। सेवा ही कर्म है।