प्रवीण पंचाल बने पंचाल समाज डूंगरा के अध्यक्ष


कुशलगढ़| सज्जनगढ़ उपखंड के डूंगरा छोटा पंचाल समाज डूंगरा छोटा के चुनाव हुए संपन्न विश्वकर्मा जयंती के दिन हवन के पश्चात शाम को चुनावी प्रक्रिया संपन्न हुई,चुनावी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि त्रिपुरा सुंदरी ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष कांतिलाल पंचाल,अध्यक्षता देवचंद पंचाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मयोड चोखरा अध्यक्ष प्रदीप सज्जनगढ़, पूर्व चौखरा अध्यक्ष देवीलाल डूंगरा, सज्जनगढ़ इकाई अध्यक्ष रविंद्र पंचाल,केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य पवन सज्जनगढ़,पंकज और मुकेश कुशलगढ़,गिरीश सुरेश डूंगरा रहे। सर्वप्रथम डूंगरा पंचाल समाज द्वारा समस्त मनचासीन अतिथियों का पगड़ी और माला पहना कर द्वारा स्वागत किया गया। डूंगरा के अध्यक्ष देवचंद ने सभी का शब्द सुमन द्वारा स्वागत उद्बोधन किया। तत्पश्चात चुनाव अधिकारी संजय पंचाल द्वारा चुनाव संपन्न करवाए गए। महेश डूंगरा ने प्रवीण पंचाल का प्रस्ताव रखा,संपूर्ण समाज ने करतल ध्वनियों के साथ में भगवान विश्वकर्मा और त्रिपुरा सुंदरी की उद्घोष के साथ में समर्थन किया। इस तरह निर्विरोध प्रवीण देवचंदजी डूंगरा छोटा को पंचाल समाज डूंगरा छोटा का अध्यक्ष घोषित किया गया। महिला मोर्चा अध्यक्ष हेतु सरला ने मंजू पत्नी बुद्धिलाल का प्रस्ताव रखा सर्व समाज में समर्थन किया महिला मोर्चा की अध्यक्ष मंजू देवी पत्नी बुद्धि लाल पंचाल को बनाया गया। निवर्तमान अध्यक्ष देवचंद का विदाई समारोह पगड़ी और माला से उनका विदाई समारोह किया गया और नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रवीण पंचाल का पगड़ी और माला पहना के संपूर्ण समाज ने उनका स्वागत किया साथ में महिला मोर्चा की अध्यक्ष का भी साड़ी और साल से समाज जन ने स्वागत ओर अभिनंदन किया।नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रवीण ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज द्वारा जो मुझ पर विश्वास जताया गया और मुझे जो अध्यक्ष का दायित्व सोपा हे में समाज के विश्वास पर खरा उतरूगा, और समाज की संपूर्ण व्यवस्थाओं को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करुंगा एवं समाज को नए आयाम तक ले जाऊंगा ऐसा मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, नव अध्यक्ष को आशीर्वचन उद्बोधन देने के लिए कांतिलाल प्रदीप देवचंद भरत पंकज आदि ने भी संबोधित किया ,कार्यक्रम में उपस्थित पंचाल समाज डूंगरा छोटा एवं विश्वकर्मा नवयुवक मंडल दूंगा छोटा उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन संजय डूंगरा एवं आभार नाना लाल डूंगरा ने किया, उक्त जानकारी प्रदीप डूंगरा ने दी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now