Prayagraj : उच्च गुणवत्ता से मवैया पहलवान में अमृत सरोवर निर्माण से ग्रामीणों में खुशी की लहर

Support us By Sharing

उच्च गुणवत्ता से मवैया पहलवान में अमृत सरोवर निर्माण से ग्रामीणों में खुशी की लहर

 

प्रयागराज। सरकार ने जिस उम्मीद के साथ सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए शुरुआत की थी कि मूलभूत सुविधाओं से किसी को वंचित ना होना पड़े सरकार के सपनों को साकार करते हुए जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मवैया पहलवान में बखूबी ग्राम प्रधान मंगलेश सिंह कोई कोर कसर ना करते हुए अंजाम देने में लगे हुए हैं जो क्षेत्र के अन्य ग्राम प्रधानों के लिए नजीर साबित होता दिख रहा है।
ग्रामीणों ने प्रधान के अच्छे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जहां गांव के विकास के नाम पर तीसरी सरकार के मुखिया पर लोग आरोपों के प्रश्न चिन्ह को लगाने से बाज नहीं आते वहीं क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधानों के लिए ग्राम प्रधान मंगलेश सिंह एक नजीर है। जिनकी नजर में समग्र गांव का विकास ही अपना विकास है।
बता दे कि आगे ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि जहां एक और लोग अपने विकास की बात करते हैं वहीं दूसरी और ग्राम प्रधान परिवारवाद और जातिवाद से हटकर विकास की बात करते हैं माना जाए तो एक प्रकार से इस समाज को बदलने के लिए जो प्रधान के द्वारा अथक प्रयास किया जा रहा है वही और ग्राम प्रधानों के लिए एक सबक और संदेश है। सभ्य समाज को आईना दिखाने का जो काम ग्राम प्रधान ने किया है वह काबिले तारीफ है। हिंदू ही नहीं मुस्लिम समुदाय ने भी कहा कि जहां कुछ प्रधान कमाऊ खाऊं नीति पर निर्भर रह कर अपना विकास करने में लगे रहते हैं मूलभूत सुविधाओं के नाम पर प्रधानों के ऊपर कई आरोप लगते रहते हैं वही हमारे ग्राम प्रधान द्वारा गांव का सर्वांगीण विकास लगातार इस कदर करवाया जा रहा है जो कभी हम लोगों ने सपनों में भी नहीं सोचा था ऐसा विकास कार्य पहले कई वर्षों से नहीं हुआ अब हम लोगों को विश्वास है कि हमारा गांव शंकरगढ़ ब्लॉक में ही नहीं बल्कि जिले में नाम रोशन करेगा क्योंकि हमारे ग्राम प्रधान का लक्ष्य केवल गांव का विकास करना है। हिंदू-मुस्लिम का भेद ना करके हिंदू मुस्लिम में जो एकता स्थापित की है वह सराहनीय है। हम लोग सभी हिंदू-मुस्लिम चाहते हैं कि हमारे प्रधान से सभी गांव के प्रधान एक सीख लें हम लोगों को पूर्णरूपेण विश्वास के साथ भरोसा है कि हमारे ग्राम प्रधान विकास पुरुष बन कर एक मिसाल कायम करेंगे।

R. D. Diwedi


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!