Prayagraj : गंगा दशहरा के पावन अवसर पर गंगा संबंधी पांडुलिपियों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन

Support us By Sharing

गंगा दशहरा के पावन अवसर पर गंगा संबंधी पांडुलिपियों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन

प्रयागराज। मंगलवार दिनांक 30 मई, 2023 को आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन की श्रृंखला में गंगा दशहरा के पावन अवसर पर गंगा सम्बन्धी पाण्डुलिपियों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन संगम महाआरती परिसर, जय त्रिवेणी-जय प्रयाग, संगम क्षेत्र, प्रयागराज मे उमेश चन्द्र गणेश केशरवानी महापौर के प्रतिनिधि के रूप में प्रयागराज के महानगर अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा मनोज कुमार कुशवाहा द्वारा किया गया।
प्रर्दशनी का उद्घाटन एवं अवलोकन करने के पश्चात् उन्होंने कहा कि पाण्डुलिपियाँ हमारी संस्कृति की संवाहक हैं अतः इनका संरक्षण आवश्यक है।
प्रदर्शनी में मुख्य रूप से मां गंगा का चित्र, महाभारत ग्रंथ में वर्णित गंगोत्पति चित्र, श्रंगवेरपुर में राम, लक्ष्मण एवं सीता सहित मां गंगा का चित्र प्रदर्शित किया गया है। इसके अतिरिक्त सन् 1883 ई0 में लिखित गंगा सहस्रनाम, 1058 हिजरी सन्  में लिखित रामायण मसीही उर्दू/फारसी ग्रंथों में गंगा से सम्बन्धित प्रदर्श तथा गंगाष्टक, गंगा स्तोत्र, गंगा कवच, स्नान विधि, गंगा द्वादश नाम स्तोत्र, गंगा आरती आदि से सम्बन्धित प्रदर्श प्रदर्शित किये गये हैं। इन दुर्लभ चित्रों के प्रदर्शन से निश्चय ही जनसामान्य एवं युवा पीढी के मन में आस्था एवं विश्वास का भाव बढ़ेगा तथा सभी लोगों में अपने सांस्कृतिक धरोहर हस्त लिखित ग्रंथों के संरक्षण के प्रति जागरूकता भी उत्पन्न होगी।
प्रदर्शनी में पाण्डुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी  आर.एन.पाल हरिश्चन्द्र दुबे, शाकिरा तलत, राकेश वर्मा, विकास यादव, मो0 सफीक, अजय कुमार मौर्य, उमेश चंद्र कनौजिया, रंजना त्रिपाठी,डा.अंगद पटेल, शशि कांत त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *