Prayagraj : तबादला एक्सप्रेस की रफ्तार होगी तेज सूची बनकर तैयार जारी होने का इंतजार

Support us By Sharing

दर्जन भर से ज्यादा विभागों के लगभग 50 अधिकारियों के तबादले की उम्मीद

प्रयागराज। नगर निकाय चुनाव की आचार संहिता खत्म हो गई है, जिसके मद्देनजर अधिकारियों और कर्मचारियों के हस्तांतरण पर लगी रोक की प्रक्रिया अब चालू हो सकेगी। जनपद में दर्जनों भर से ज्यादा विभागों के अधिकारियों के तबादले की उम्मीद जताई जा रही है। सबसे ज्यादा संभावना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तांतरण की जोर सोर से चर्चाओं का बाजार गर्म है। प्रशासन के अपर आयुक्त स्तर के एडीएम व एसडीएम अस्तर के दर्जनों अधिकारियों का तबादला गैर जनपद में होना तय माना जा रहा है। तहसील और नायब तहसीलदार स्तर के कई अधिकारियों की तहसीलें भी बदलेंगी। कई राजस्व निरीक्षक और रजिस्ट्रार कानूनगो का हस्तांतरण होना तय माना जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस विभाग में एसीपी और डीसीपी रैंक के अफसरों को भी गैर जनपद भेजने की तैयारी अंदर खाने में चल रही है। विकास भवन के भी दर्जनों से अधिक अधिकारियों का हस्तांतरण होने की उम्मीद जताई जा रही है। नगर निगम व पीडीए, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, सहकारिता, आबकारी विभाग के भी कई अधिकारियों का हस्तांतरण होना तय माना जा रहा है। स्वास्थ्य और आपूर्ति तथा खाद्य एवं रसद औषधि प्रशासन विभाग में भी बड़ा फेरबदल होने की उम्मीद है।

R. D. Diwedi


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *