विपक्षी मुकदमा वापस लेने का बना रहे दबाव
प्रयागराज।लोकतंत्र का चौथा सतब्ध कहे जाने वाले पत्रकार को आज अपराध संख्या 279/2021 के अपराधिगणो ने परिवार को आज तारीख 17.05.2023 समय करीब 07.20 सुबह को मुकदमा वापस लेने की धमकी दे रहे है, आज सुबह कट्टा लहराते हुए और ललकारते हुए भद्दी -भद्दी गालियां देते हुए वेदानन्द पुत्र घनश्याम, मंजूदेवी पत्नी यज्ञानंद व घनश्याम पुत्र राधेश्याम व आयुष पुत्र यज्ञानंद आदि लोगों ने घर के अन्दर घुस कर मारपीट किया व गली गलौज दिया मेरे पुत्र उतकर्ष ने किसी तरह अंदर का दरवाजा बंद कर अपनी व परिवार जान बचाई व अभियुक्तगण कह रहे है की मुकदमा वापस ले लो नही तो पूरे परिवार को व मुकदमे से सम्बंधित गवाहों तथा रिश्तेदार और सब को जान से मार देगे कोई नही बचेगा। जबसे यज्ञानंद जमानत से छूटा है तब से लगातार मुकदमा वापस लेने कि धमकी दे रहे है। अभियुक्तगण कह रहे है कि जिस तरह प्रयागराज में उमेशपाल को मारा गया था हम सब मिलकर उसी तरह तर्ज पर तुम्हारे पुरे परिवार को जान से मार देंगे नहीं तो उक्त मुकदमा वापस लेलो।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.