Prayagraj : भाजपा के गढ़ शंकरगढ़ में निर्दलीय प्रत्याशियों ने मारी बाजी

Support us By Sharing

अपनों की बगावत से गाढ़ी हो गई राजनीतिक दलों के माथे की लकीरें

प्रयागराज। चुनाव में खासकर अध्यक्ष पद से लेकर सभासद तक की सीटों पर चेहरे की अहमियत सिंबल से ज्यादा भारी पड़ गई। प्रत्याशियों के व्यक्तिगत संपर्क और ताल्लुकात ही उन्हें मिलने वाले मतों की दिशा तय करते हैं। राजनीतिक दलों के लिए अपनों की बगावत ही सबसे बड़ा सिरदर्द बन गया। अध्यक्ष पद समेत 12 वार्डों के लिए मतदान हुआ था।जनपद के यमुनानगर नगर पंचायत शंकरगढ़ में बड़ा उलटफेर देखने को मिला जहां अध्यक्ष पद की उम्मीदवार निर्दलीय प्रत्याशी पार्वती कोटार्य ने 2715 मत हासिल कर ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा की अंजू देवी को मिले 2312 मत के सापेक्ष में 402 मतों के अंतर से करारी शिकस्त दी। सपा प्रत्याशी कंचन देवी को 2067 मत मिले, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी शिखा समद्दर को 580 मत, निर्दलीय प्रत्याशी कुसुम कली को 198 मत व निर्दलीय प्रत्याशी लीला कनौजिया को 32 मत हासिल हुए। वही सभासद पद पर निर्दलीयों ने बाजी मारी वार्ड नंबर 1 से भाजपा प्रत्याशी पूजा साहू 291 मत पाकर विजय हासिल की, सपा प्रत्याशी सलमा 215 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहीं। वार्ड नंबर 2 चंमरौटी टोला से निर्दलीय प्रत्याशी राम कैलाश 238 मत पाकर विजई हुए, निर्दलीय प्रत्याशी शिवेंद्र सिंह 191 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। वार्ड नंबर 3 निर्दलीय प्रत्याशी रंजना भारती 372 मत पाकर विजई हुई, निर्दलीय प्रत्याशी फूला देवी 135 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहीं। वार्ड नंबर 4 लाला का पुरवा से निर्दलीय प्रत्याशीअतुल प्रकाश यादव 234 मत पाकर विजय हासिल की, भाजपा प्रत्याशी विजय वर्मा 171 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। वार्ड नंबर 5 मोटियान टोला से निर्दलीय प्रत्याशी कमलेश कुमार 278 मत पर विजय हासिल की, ज्योति कनौजिया 142 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहीं। वार्ड नंबर 6 धर्म नगर से भाजपा प्रत्याशी रामपाल 306 पाकर विजई हुए निर्दलीय प्रत्याशी मनोज 265 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। वार्ड नंबर 7 मोदीनगर से निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश चंद्र गुप्ता 220 मत पाकर विजय हासिल की, निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रभान सिंह 136 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। वार्ड नंबर 8 पटेल नगर से सपा प्रत्याशी मोहित लाल ने 293 मत पाकर विजई हुए, निर्दलीय प्रत्याशी सुजीत केसरवानी 231 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। वार्ड नंबर 9 राजा कोठी से भाजपा प्रत्याशी सतीश त्रिपाठी 310 मत पाकर विजय हासिल की, सपा के अंतिमा सिंह 213 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहीं। वार्ड नंबर 10 हज्जी टोला से निर्दलीय प्रत्याशी पुष्पा सिंह 262 मत पाकर विजय हासिल की, भाजपा प्रत्याशी रंगीता केसरवानी 168 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहीं। वार्ड नंबर 11 सदर बाजार से निर्दलीय प्रत्याशी निहारिका गुप्ता 308 मत पाकर विजय हासिल की, भाजपा प्रत्याशी वैशाली केसरवानी 300 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहीं। वार्ड नंबर 12 वाया सिंधी टोला से सपा के उम्मीदवार मोहम्मद सफीक 218 मत हासिल कर विजय प्राप्त की वही आम आदमी पार्टी से उम्मीदवार राज कुमार त्रिपाठी 169 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे।

R. D. Diwedi


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!