शिविर लगाकर दिलाया जा रहा पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर ग्राम पंचायत में केवाईसी कैंप शुरू-खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़
प्रयागराज। जिलाधिकारी प्रयागराज के आदेशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लाभार्थियों का केवाईसी करने हेतु कैंप का आयोजन आज सोमवार से प्रारंभ हुआ। जिसके मद्देनजर ग्राम पंचायत बेनीपुर में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इस बाबत खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ब्लॉक के समस्त पात्र किसानों को लाभान्वित कराया जाएगा इसके लिए बड़े पैमाने पर पीएम किसान संतृप्ति करण अभियान आज 22 मई से शुरू है यह अभियान ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों में अलग-अलग तिथियों में 22 मई 2023 से 10 जून 2023 तक शिविर लगाए जाएंगे। सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक यह शिविर लगेंगे। आगे उन्होंने बताया कि इन शिविर में ओपन सोर्स के माध्यम से नए पंजीकरण को तहसील व उप कृषि निदेशक के स्तर से सत्यापित किया जाएगा ,बैंक खाता में आधार की सीडिंग होगी। एनपीसीआई का काम भी पूरा होगा इन शिविरों में कृषि विभाग, राजस्व विभाग, पंचायत राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, बैंक, पोस्ट ऑफिस, जन सेवा केंद्र आदि के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। पीएम किसान सम्मान निधि से संबंधित कार्य को पूरा करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि किसान अपना आधार कार्ड, खतौनी, बैंक पासबुक व अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर लेकर इन शिविरों में पहुंचे। पीएम किसान सम्मान निधि से संबंधित अपनी समस्या का समाधान कराएं ताकि बेरोकटोक तरीके से सम्मान निधि उनके खाते में पहुंचती रहे। जैसा कि शासन द्वारा पूर्व में भी यह सूचना प्रकाशित हुई थी कि जिन किसानों ने अपनी केवाईसी नहीं कराई है उनको सम्मान निधि की किस्त प्राप्त नहीं होगी। उपनिदेशक कृषि विनोद शर्मा के कुशल निर्देशन में जनपद के समस्त सीएससी जन सेवा केंद्रों पर भी केवाईसी की सुविधा उपलब्ध है जहां पर कृषक आसानी से अपना केवाईसी करा सकते हैं। ब्लॉक शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत बेनीपुर के अलावा चौकठा, जरखोरी, भडिवार, गोल्हैया, नींवी व भटपुरा ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन हुआ। ग्राम पंचायत बेनीपुर शिविर में कार्यक्रम के तहत खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ रामविलास राय, वरिष्ठ तकनीकी सहायक मुकेश सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी दीपेश सिंह, हल्का लेखपाल बेनीपुर, ग्राम प्रधान बेनीपुर ज्ञानेंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे। वरिष्ठ तकनीकी सहायक मुकेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत बेनीपुर में 95% पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पहले ही निस्तारण हो चुका है शेष दर्जनों किसानों का आज निस्तारण किया गया।
राजदेव द्विवेदी