Prayagraj : सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनी फरियादियों की फरियाद

Support us By Sharing

कहा- इलाज के लिए न हो परेशान, सबको मिलेगी मदद

गोरखपुर|मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनीं और निराकरण का भरोसा दिया।सीएम से मिलकर अपनी समस्या बताने वालों में बड़ी संख्या उन लोगों की रही जो गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे थे।
सीएम योगी ने गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के उपचार में आर्थिक सहायता के प्रार्थना पत्रों को जल्द से जल्द शासन में भेजने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।सीएम ने कहा है कि गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों का इलाज बेहतरीन अस्पतालों में कराया जाएगा। इसके लिए मरीज की कमजोर आर्थिक स्थिति बाधा नहीं बनेगी।
जनता दरबार में एक महिला लखनऊ के एक अस्पताल में अपने परिजन के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार की। महिला ने बताया कि अस्पताल संभवतः इलाज सहायता प्राप्त करने को अर्हता नहीं रखता है। इस पर सीएम ने फौरन अधिकारियों को निर्देशित दिया कि मरीज को एसजीपीजीआई या केजीएमयू में भर्ती कराया जाए।सीएम ने महिला से आयुष्मान कार्ड के बारे में पूछा तो महिला ने बताया कि नहीं है। सीएम ने महिला को आश्वस्त किया कि आप बिना चिंता उपचार कराइए, पैसा हम देंगे। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द इलाज के लिए इस्टीमेट बनवाकर शासन को भेजें।
सीएम योगी ने महिला को भरोसा देते हुए कहा कि इलाज में मदद के लिए आपको डीएम साहब के यहां से फोन जाएगा। सीएम ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे सभी लोगों को आश्वस्त किया कि इस्टीमेट की प्रक्रिया पूर्ण होते हैं मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पर्याप्त सहायता धनराशि जारी कर दी जाएगी।
सीएम योगी ने सभी लोगों के प्रार्थना पत्रों को विषयानुसार प्रशासन और पुलिस के अफसरों को हस्तगत करते हुए निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं पर संवेदनशीलता से ध्यान दें और उनका संतुष्टिपरक त्वरित समाधान कराएं। इस दौरान कुछ लोग गोरखपुर मंडल के बाहर के जिलों से भी आए थे।
मुरादाबाद से आए एक व्यक्ति को सीएम योगी ने आश्वस्त किया कि आपके घर पहुंचने के साथ ही समस्या के निदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी होगी।जनता दर्शन में अपने परिजनों के साथ आये बच्चों को भी सीएम ने हर बार की तरह खूब दुलारा। उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और चॉकलेट के साथ खूब पढ़ने, आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।

R.D. Diwedi


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *