Prayagraj : स्कूटर मैकेनिक के पत्नी पार्वती को मिली अब नगर की कमान


बड़ी पार्टियों के कद्दावर बागी नेताओं का मिला साथ दौड़ी स्कूटर जमाया कब्जा

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर नगर पंचायत शंकरगढ़ में चुनाव चिन्ह स्कूटर चर्चाओं के बाजार में खूब सुर्खियों में रहा और अंत में बाजी मारी। हाला कि अन्य बड़ी पार्टियों के आगे स्कूटर की गति धीमी रही लेकिन राजनीतिक दलों के लिए अपनों की बगावत ही सबसे बड़ा सिरदर्द बन गई । राजनीतिक प्रत्याशियों को पार्टी के कुछ दिग्गजों ने सिरे से नकार दिया जिसका खामियाजा राजनीतिक पार्टियों को नगर निकाय चुनाव मेंभुगतना पड़ा। दिग्गजों को पार्टी की सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया दिग्गजों का निष्कासन पार्टी के कद्दावर नेताओं को नागवार गुजरा जिसका खामियाजा पार्टी के प्रत्याशियों को खासा भुगतना पड़ा और बागी कद्दावर नेताओं का साथ निर्दलीय प्रत्याशी पार्वती को मिला और जोर का झटका धीरे से देकर नगर पंचायत शंकरगढ़ की अध्यक्ष पद की सीट भाजपा के चंगुल से छीन कर अपना कब्जा जमा लिया। स्कूटर को पंचर करने के लिए दिग्गजों ने अपने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया किंतु प्रत्याशी ने स्कूटर की स्टैपनी बदलकर दर्जनों मैकेनिकों की फौज इकट्ठा कर लिया और चुनाव मैदान में कूद पड़ी और समय रहते स्कूटर इतनी तेज भागी की सभी को पछाड़ते हुए चारों खाने चित कर दिया। दिलचस्प बात यह रही कि निर्दलीय प्रत्याशी पार्वती कोटार्य के पति छेदीलाल स्कूटर के मैकेनिक है और लगभग 25 वर्षों से मैकेनिक का काम करते आ रहे हैं संयोग से इस नगर निकाय के चुनाव में इनकी पत्नी को चुनाव चिन्ह स्कूटर मिल गया फिर क्या था वर्षों की मेहनत रंग लाई स्कूटर ने सपने को पंख दे दिया चुनाव चिन्ह स्कूटर लकी विनर साबित हुआ और मैदान मार ली। बता दें कि नगर पंचायत शंकरगढ़ में चेयरमैन पद के लिए 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थीं भाजपा से अंजू देवी, सपा से कंचन देवी, आम आदमी पार्टी से शिखा समद्दर निर्दलीय पार्टी से कुसुम कली, लीला देवी व पार्वती कोटार्य। पार्वती ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा की अंजू देवी को 403 मत के अंतराल से शिकस्त देकर नगर पंचायत शंकरगढ़ चेयरमैन पद की कुर्सी जनता जनार्दन के आशीर्वाद से हासिल कर ली।

यह भी पढ़ें :  सूरौठ में सर्राफा व्यवसाई की दुकान से दिनदहाड़े साढ़े सोलह लाख रुपए की कीमत के सोने के जेवरात चुराए

R. D. Diwedi


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now