Prayagraj : एडीएम फाइनेंस ने तहसील मेजा में कियाऔचक निरीक्षण तहसीलदार को लगाई जमकर फटकार


एडीएम फाइनेंस ने तहसील मेजा में कियाऔचक निरीक्षण तहसीलदार को लगाई जमकर फटकारनिरीक्षण के दौरान मचा अफरा तफरी का माहौल

प्रयागराज। शुक्रवार को एडीएम फाइनेंस ने मेजा तहसील का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तहसील महकमा में हड़कंप मचा रहा।
बता दें कि शुक्रवार एडीएम फाइनेंस जगदंबा प्रसाद सिंह मेजा तहसील का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकतर कार्यालयों से कर्मचारी नदारद रहे। जिसे लेकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त किया। इस दौरान फाइलों की रखरखाव को लेकर तहसीलदार डॉक्टर विशाल शर्मा से पेंडिंग पड़े खतौनी परवाना को लेकर तत्काल निस्तारण करने के आदेश दिए। एडीएम ने तहसीलदार विशाल शर्मा के कार्यशैली को लेकर कड़ी नाराजगी जताई।
उन्होंने एक सप्ताह के अंदर पेंडिंग पड़े फाइलों को दुरुस्त कराने की सख्त हिदायत दी। इस दौरान एडीएम फाइनेंस से मेजा बार के अध्यक्ष महेंद्र दुबे और मंत्री चंद्रमणि शुक्ल सहित अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार लालतारा सुलभ तिवारी के कार्यशैली की शिकायत करते हुए उनको हटवाने की मांग की। इसके बाद वह रजिस्ट्री ऑफिस में पहुंचकर फाइलों की जांच करते हुए उप प्रबंधन को फटकार लगाई। एडीएम फाइनेंस के निरीक्षण के दौरान अफरा तफरी का माहौल रहा।
अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार लालतारा सुलभ तिवारी के कार्यशैली की शिकायत करते हुए उनको हटवाने की मांग की।

राजदेव द्विवेदी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now