Prayagraj : ग्रामीणों ने की गौशाला व आंगनवाड़ी भवन निर्माण की मांग


ग्राम पंचायत करिया खुर्द में बिना आंगनवाड़ी भवन के संचालित हो रहा केंद्र,बच्चों का नहीं हो पा रहा विकास

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत करिया खुर्द की महिला ग्राम प्रधान सुनीता सिंह व ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्याप्त सरकारी जमीन होने के बावजूद भी आज तक गौशाला व आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण नहीं हुआ।जबकि ग्राम पंचायत करिया खुर्द, गदा मार, मवईया रक्सेल, टिकरौंही खुर्द समेत चार मजरे हैं जिसकी अनुमानित जनसंख्या तीन हजार के करीब है। सरकारी बंजर जमीन को अतिक्रमणकारियों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है संबंधित राजस्व विभाग को कई बार अवगत कराने के बावजूद भी आज तक समस्या का निदान नहीं हो सका। आंगनबाड़ी भवन ना होने की वजह से लोग अपने बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्र भेजने से परहेज कर रहे हैं जिससे बच्चों का समुचित विकास नहीं हो पा रहा है। आंगनवाड़ी में काम करने वाली सेविका व सहायिका परेशान हो रही है समस्या से निजात मिलने के लिए लोगों ने आंगनबाड़ी केंद्र बनवाने की मांग की है। आगे उन्होंने बताया कि गौशाला नहीं होने से क्षेत्र में बड़ी संख्या में गोवंश खुलेआम घूम रहे हैं लहलहाती फसलों को अन्ना जानवर नजर झपकते चट कर जाते हैं जिससे किसानों की मेहनत चंद पलों में मिट्टी में मिल जाती है। किसानों को अन्ना जानवरों से अपनी फसलों को बचाने के लिए सर्दी, गर्मी व बारिश के दौरान खेतों की रखवाली करने को मजबूर होना पड़ता है। संबंधित विभाग के सक्षम अधिकारियों से बार-बार फरियाद करने के बावजूद भी इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने पर महिला ग्राम प्रधान व ग्रामीण हतप्रभ हैं।

यह भी पढ़ें :  ईदगाह एवं मस्जिदों में शांति व सौहार्द के साथ अदा की गई ईद-उल-अजहा की नमाज

 राजदेव द्विवेदी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now