गाय में बसते हैं गोविंद गौ सेवा ही गोविंद सेवा गौ सेवा करना हमारा लक्ष्य
प्रयागराज।जनपद के यमुनानगर विकास खंड शंकरगढ़ के अंतर्गत अंकौरिया ग्राम प्रधान ने जानकारी देते हुए कहा कि गौ सेवा करना हमारा परम कर्तव्य है , जिसका मैं निर्वहन करना ही अपनी पहली प्राथमिकता समझता हूं।जिसके कारण हम लोग गायों की देखभाल के लिए गोपालको के अतिरिक्त खुद इनकी भूसा चारा चुनी का ध्यान देते हुए निर्वहन करता हूं । यहां तक कि अंकौरिया ग्राम सभा के लोगों ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारे प्रधान तो गायों को हरा चारा देने के साथ-साथ उन्हें हरा चारा चराने तक जाया करते हैं । ताकि गायों को उत्तम पौष्टिक आहार मिल सके एवं गाय तंदुरुस्त हो सके।वहीं दूसरी ओर ग्राम के प्रधान ने कहा कि हमारे गौशाला को कुछ लोग बदनाम करने का काम कर रहे हैं जबकि हमारे यहां सारी व्यवस्था करने के साथ-साथ पेयजल की उत्तम व्यवस्था सुगमता पूर्वक की गई है। हम अपने गौशाला में खुद गायों की देखभाल करता हूं जबकि गोपालक होने के बावजूद मेरे पुत्र द्वारा गोपालकों के साथ-साथ खुद साफ सफाई में हाथ बंटाना यह दर्शाता है कि गौ सेवा गोविंद सेवा के समान है। बावजूद उसके गौशाला के गोपालक लाल सुधाकर व रमेश सिंह द्वारा मुझे बार-बार सुविधा शुल्क देने के नाम पर डराया व धमकाया जाता है जंगलों के बीच मेरी गौशाला है जिसे मुझे बराबर जान माल का खतरा बना रहता है। बीते दिनों गांव के ही दोनों दबंग गोपालकों द्वारा मनगढ़ंत साजिश रच कर मेरे गौशाला के खिलाफ आरोप लगाते हुए गलत खबर चलवाई गई कि गोवंश भूख प्यास से तड़प कर दम तोड़ रहे हैं और गोपालक व चौकीदार को 2 वर्षों से तनख्वाह नहीं दी गई यह सरासर गलत है सिर्फ 2 महीने की तनख्वाह बाकी है मेरे ऊपर लगाए गए आरोप तथ्य हीन व बेबुनियाद हैं। बीते दिन शनिवार को ब्लॉक मुख्यालय जाकर वीडियो शंकरगढ़ से शिकायत की है व स्थानीय थाने पर भी आज प्रार्थना पत्र देने जा रहा हूं और मीडिया के माध्यम से सक्षम अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करवाना चाहता हूं कि मेरी जान माल की सुरक्षा की जाए।
R. D. Diwedi

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.