Prayagraj : जनसम्पर्क कार्यालय का उद्घाटन कर विधायक बारा डाँ. बाचस्पति ने जनता को किया समर्पित

Support us By Sharing

बारा के जनता-जनार्दन की सेवा समयबध्द रूप से करना मेरा पहला कर्तव्य-विधायक बारा

प्रयागराज। विधानसभा बारा के जनता-जनार्दन एवं कार्यकर्ताओ के समस्याओं के निस्तारण हेतु विधायक बारा डाँ. बाचस्पति एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु बाचस्पति ने सोमवार को गौहनिया के अग्रसेन विहार कालोनी के ठीक सामने कर्मा रोड़ पर विधि-विधान से देवी का पूजन अर्चन करके “जनसम्पर्क कार्यालय” का वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यकर्ताओ ने विधायक बारा डाँ.बाचस्पति का फूलमालाओ से स्वागत किया। विधायक बारा डाँ.बाचस्पति ने कहा बारा क्षेत्र कि जनता जनार्दन के समस्याओ को समयबध्द तरीके से हल करने हेतु “जनसम्पर्क कार्यालय” जनता को समर्पित कर रहा हूँ। जनता के समस्याओ का प्रतिदिन कार्यदिवस प्रमुख के माध्यम से सुना एवं निस्तारण किया जाएगा। प्रत्येक सप्ताह के बुधवार और शनिवार को जनता एवं कार्यकर्ताओ के समस्याओं को सुनने एवं दूर करने हेतु स्वयं उपस्थित रहते हुए बारा के जनता की सेवा को पहला कर्तव्य विधायक बारा वाचस्पति ने बताया। इसके बाद क्षेत्रिय जनता के समस्याओ को सुना व अधिकारियो को समाधान हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर भाजपा से जिला उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, जिला मंत्री प्रकाश शुक्ल प्रचंड, कमलेश त्रिपाठी,जिला सह-संयोजक उमेश शुक्ला, मंडल अध्यक्ष जगत नारायण शुक्ला,अंजनी लाल,आईटी से मिथिलेश पांडे,अपनादल से फूलचंद्र पटेल, गोकुल प्रसाद पटेल,संदीप पटेल,राजकुमार पटेल,गुड्डू सिंह,निषाद पार्टी से श्यामू निषाद,एमवी ग्रुप सें अर्जुन कुमार कुशवाहा, उमाशंकर बिंद, सुभाष, अशोक कुशवाहा, आशीष सोनकर,धीरेन्द्र,अनिल,धर्मराज आदि के साथ भारी संख्या में बारा क्षेत्र की जनता जनार्दन एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

R. D. Diwedi


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *