जिलाधिकारी ने बैठक से अनुपस्थित रहने पर एलडीएम का वेतन रोकने के दिए निर्देश
प्रयागराज।जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों को निर्देशित किया है कि उद्योग बन्धुओं से सम्बंधित प्रकरणों को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने बैठक में बैंक के एलडीएम के अनुपस्थित रहने पर उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए है। उन्होंने स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के उपरांत ही सम्बंधित एलडीएम का वेतन अवमुक्त किए जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को सुना तथा उसकें निराकरण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने सभी एजेण्डा बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए ससमय प्रकरणों को निस्तारित किए जाने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने दरबारी जी के हाउस टैक्स के प्रकरण के बारे में लीगल एडवाइज लिए जाने को कहा है। बैठक में उद्यमियों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में पानी की टंकी बंद होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने कल तक टंकी को चालू कराये जाने के निर्देश जलकल विभाग को दिया है। बैठक में सहायक निदेशक कारखाना द्वारा कारखाना एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी, जिसपर जिलाधिकारी ने एक वर्कशाप का आयोजन कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि उद्योग बंधुओं से जुड़े प्रकरणों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाये। उन्होंने निवेश पोर्टल पर दर्ज आवेदन पत्रों को समय से निस्तारित करने का निर्देश सभी सम्बंधित विभागों को दिया है। साथ ही साथ यह भी हिदायत दी कि निर्धारित समय सीमा के अंदर आवेदन पत्रों का निस्तारण न करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने उद्योग बन्धुओं से प्रकरणों के निस्तारण की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि जो भी प्रकरण लम्बित है, उसे सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित कराने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर जीएमडीआईसी लालजी सिंह, उद्योगबंधु से मुरारी लाल अग्रवाल, श्री नटवर लाल भारतीय, दरबारी लाल जी सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण तथा उद्योग बंधु के सदस्यगण उपस्थित रहे।
राजदेव द्विवेदी

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.