परीक्षा केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित रहें-जिलाधिकारी
परीक्षा को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु आयोग के निर्देशानुसार किया गया है पुलिस का प्रबंध-डीसीपी नगर
प्रयागराज।जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में गुरूवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन कांफ्रेंस हाॅल में संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा दिनांक 28.05.2023 रविवार को आयोजित होने वाली सिविल सेवाएं (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 की तैयारियों के सम्बंध में ‘‘ब्रीफिंग’’ बैठक आयोजित की गयी। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा को निर्धारित प्रक्रियानुसार सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्ष, सुचितापूर्वक सम्पन्न कराने एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु समस्त 102 परीक्षा केन्द्रों को 06 जोन व 33 सेक्टरों में विभाजित करते हुए प्रत्येक जोन के लिए अपर जिलाधिकारी स्तर के जोनल मजिस्ट्रेट एवं प्रत्येक सेक्टर हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट व प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी है। इसके अतिरिक्त 6 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है, जो कि तैयारियों एवं निरीक्षण सम्बंधी आख्या संघ लोक सेवा आयोग को प्रेषित करेंगे।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह अत्यंत संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठित परीक्षा है। अतः परीक्षा की महत्ता एवं संवेदनशीलता केे दृष्टिगत संघ लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा के आयोजन के सम्बंध में दिए गए समस्त निर्देशों के अनुसार प्रत्येक कार्यवाही निर्धारित समय एवं प्रक्रिया के अनुसार सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रकाश, पीने के पानी, घड़ी, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था, साफ-सुथरे टाॅयलेट जैसी मूलभूत सुविधाएं अवश्य रहें तथा परीक्षा केन्द्र के गेट पर ही परीक्षार्थिंयों के सामान, मोबाइल इत्यादि जमा करने की सुविधा उपलब्ध रहें। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने के लिए कहा है, जिससे कि अधिकारियों/परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने में किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये।
डीसीपी नगर दीपक भूकर के द्वारा बताया गया कि पुलिस विभाग के द्वारा परीक्षा को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु आयोग के निर्देशानुसार पुलिस का प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि समस्त परीक्षा केन्द्रों को जोन तथा सेक्टरों में विभाजित कर प्रत्येक जोन में एसीपी रैंक के अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। उन्होंने कहा कि सभी जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर परीक्षा का आयोजन करायें।
परीक्षा की तैयारियों के सम्बंध में संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा दिए गए निर्देशों को नगर मजिस्ट्रेट सत्यप्रिय सिंह के द्वारा कांफ्रेंस हाॅल में उपस्थित सभी जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेटों एवं सम्बंधित अधिकारियों को विस्तार से बिंदुवार बताया गया। इस अवसर पर संघ लोक सेवा आयोग के प्रतिनिधि के रूप में एस0के0 गौड़, एडीएम नजूल प्रदीप कुमार, एडीएम सिटी मदन कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी कुवंर पंकज, समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट, जोनल/सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
R. D. Diwedi

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.