दुल्हन की लिबास में रील बनाना पड़ा महंगा, पुलिस की ओर से मिला चालान का तोहफा
प्रयागराज। सिविल लाइंस स्थित ब्राइडल स्टूडियो में एक युवती मेकअप कराने के बाद दुल्हन के लिबास में रील बनाने के लिए पत्थर गिरजाघर प्रयागराज पहुंच गई। टाटा सफारी के बोनट पर बैठकर रील बनवाई। इस दौरान बड़ी संख्या में उसे देखने के लिए भीड़ एकत्रित हो गई। फिर क्या था देखते ही देखते नजारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने दुल्हन की लिबास में रील बना रही युवती को चालान का तोहफा भेज दिया। पुलिस ने कार का ₹15500 का चालान काटा। मिली जानकारी के मुताबिक टाटा सफारी जिले के शंकरगढ़ के सौरभ कुमार के नाम पर परिवहन विभाग में पंजीकृत है। टाटा सफारी के बोनट पर रील बनवाने वाली युवती का नाम वर्तिका चौधरी है। और वह अल्लापुर प्रयागराज की निवासिनी है। बता दें कि स्कूटी पर बिना हेलमेट पहने पहले भी वर्तिका चौधरी रील बनाते पकड़ी गई थी और पुलिस ने 1500 रुपए का चालान काटा था।
R. D. Diwedi