नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष शंकरगढ़ का चुनौतियां कर रही इंतजार
प्रयागराज। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद नगर की सरकारें अस्तित्व में आ गई हैं, इसी क्रम में 12 वार्डों की शंकरगढ़ नगर पंचायत की सरकार भी पिछले शनिवार 27 मई 2023 के शपथ ग्रहण के बाद अस्तित्व में आ गई है। जिससे अब शंकरगढ़ नगर वासियों की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं। जनता की मनसा को देखते हुए नवनिर्वाचित चेयरमैन पार्वती कोटार्य और उनके प्रतिनिधियों ने नगर के विकास का खाका तैयार कर शंकरगढ़ में फिर एक बार विकास का पहिया दौड़ाने को प्रयासरत हैं। हालांकि शंकरगढ़ नगर में जलभराव, जर्जर सड़कें, सीवर लाइन का आभाव, खेल के मैदान बस अड्डे का अभाव, अस्थाई नारीबारी टैक्सी स्टैंड के पास महिला प्रसाधन का आभाव समेत तमाम ऐसी कई बड़ी समस्याएं हैं जिसमें शंकरगढ़ नगर वासियों को निजात दिलाने के लिए नवनिर्वाचित चेयरमैन पार्वती कोटार्य के लिए सफर काफी चुनौती भरा होगा। अब देखना रोचक होगा कि 2012 में स्कूटर ने जीतने के बाद जो विकास की रफ्तार लगाई थी, वही देखने की मिलेगी य कई चेयरमैन प्रतिनिधियों का भार स्कूटर को आगे बढ़ने नहीं देगा।
राजदेव द्विवेदी