Prayagraj : नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदगणों के शपथ-ग्रहण समारोह में डिप्टी सीएम, मुख्य अतिथि के रूप में हुए सम्मिलि

Support us By Sharing

मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने नवनिर्वाचित महापौर उमेश चन्द्र केसरवानी (गणेश केसरवानी) को पद एवं गोपनीयता की दिलायी शपथ

प्रयागराज।उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, के0पी0 ग्राउण्ड में आयोजित नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदगणों के शपथ-ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने नवनिर्वाचित महापौर उमेश चन्द्र केसरवानी (गणेश केसरवानी) को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित महापौर व पार्षदगणों को बधाई देते हुए उन्हें उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से भी आपके स्वर्णिम कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने नवनिर्वाचित महापौर को संगम के जल से भरे कलश की शपथ दिलाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाते हुए प्रयागराज में प्रत्येक माह में किसी भी एक दिन आप स्वयं झाडू उठाकर श्रमदान कर आमजन में स्वच्छता का संदेश देंगे और प्रयागराज को स्वच्छ व सुंदर बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे। उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी नवनिर्वाचित पार्षदगणों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। महापौर उमेश चन्द्र केसरवानी ने सभी नवनिर्वाचित पार्षदगणों को शपथ दिलायी। इस अवसर पर सांसद प्रयागराज प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी, सांसद फूलपुर केसरी देवी पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ0 वी0के0 सिंह,विधायक शहर पश्चिमी सिद्धार्थनाथ सिंह, विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी,विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्या, विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद, विधान परिषद सदस्य के0पी0 सिंह, सुरेन्द्र चौधरी, निर्मला पासवान, पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों के अलावा जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

राजदेव द्विवेदी


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *