नवीन परती जमीन की राजस्व टीम द्वारा की गई पैमाइश
प्रयागराज। शुक्रवार 19 मई 20 23को जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पगुवार में ग्राम प्रधान गुलाब सिंह पटेल की शिकायत पर नवीन परती जमीन की पैमाइश करने नायब तहसीलदार बारा राकेश सिंह यादव के द्वारा गठित राजस्व टीम पहुंची। गठित टीम में हल्का लेखपाल विनय कुमार लेखपाल गंगा प्रसाद, संदीप सोनकर, सचिन सोलंकी व जितेंद्र कुमार प्रमुख रहे ।नाप के दौरान मौके पर ग्राम वासियों की भीड़ एकत्रित हो गई। बताते चलें कि 18 मई 2023 बृहस्पतिवार को
दिन भर पैमाइश करके राजस्व की गठित टीम ने नवीन परती जमीन का सिर्फ है सिहद्दा ही
बनाया था। बता दें कि रकवा नंबर4,14,15,18,19,20,21आदि साढ़े 13 बीघा परती जमीन अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा है जिसे राजस्व विभाग कि गठित टीम द्वारा पैमाइश कर कब्ज़ा मुक्त करवा कर विधिक कार्यवाही की जाएगी। इन सभी नंबरों के कुछ हिस्सों में मकान बने हैं तो कुछ हिस्से खाली पड़े हुए हैं। पैमाइश के दौरान हल्का लेखपाल विनय कुमार ने कहा कि ग्राम समाज या किसी तरह की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण क्षम्य नहीं है जो भी अतिक्रमण किए हैं वह उसे हटाने का काम करें नहीं तो फिर प्रशासन बलपूर्वक चिन्हित कर कब्जा हटाने का काम करेगा और नियमानुसार विधिक कार्यवाही भी की जाएगी। वही शिकायतकर्ता ग्राम प्रधान गुलाब सिंह पटेल ने कहा कि ग्रामसभा की जमीन खाली करवाए जाने के बाद गांव का समुचित विकास होगा गरीबों के उपयोग में जमीन लाई जाएगी। इसी कड़ी में किसान नेता सुरेंद्र सिंह ने कहा कि राजस्व विभाग के पास इसल गांव सभा का असली नक्शा नहीं है राजस्व टीम सिर्फ फोटो कॉपी के नक्शे से पैमाइश कर खानापूर्ति करने में जुटी है।
राजदेव द्विवेदी

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.