Prayagraj : बजरंग वाहिनी प्रयागराज का जिला प्रमुख बने देवा श्रीवास्तव लेटे हनुमान जी का दर्शन कर लिया आशीर्वाद


देवा श्रीवास्तव ने दिल्ली की घटना को बताया दुःखद कहा हिन्दुओं को होना होगा एकजुट

प्रयागराज। अखिल भारतीय बजरंग वाहिनी का विस्तार पूरे प्रदेश में तेजी के साथ हो रहा है। प्रयागराज शाखा का भी विस्तार किया गया। विस्तार करते हुए वाहिनी के राष्ट्रीय प्रमुख अरविन्द श्रीवास्तव जी ने प्रयागराज की कमान तेज तर्रार समाजसेवी देवा श्रीवास्तव को दी। इस अवसर पर देवा श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम संगठन के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा कि हिन्दुत्त्व को एकजुट करने के लिए दिनों – रात एक कर दूंगा। साथ ही देश कि एकता, अखंडता, सामाजिक सद्भावना, सामाजिक समरसता किसी भी रूप में खण्डित नहीं होने कि शपथ ली। शपथ के बाद मनोनीत जिलाप्रमुख देवा श्रीवास्तव बंधवा जा कर लेटे हुए बड़े हनुमान जी का दर्शन किया। तत्पश्चात देवा श्रीवास्तव ने हिन्दुत्व की हुंकार भरते हुए कहा की दिल्ली की घटना शर्मशार करने वाली है, आज हमें अपनी बहनो को समझाना चाहिए, जिहाद के बारे में उन्हें अवगत करना होगा और प्रत्येक हिन्दुओं को दमदारी से ऐसे मुद्दों पर एक होना होगा। ताकि किसी की भी बहन के ऊपर कोई आँख भी ना दिखा सके मारना तो बहुत दूर की बात है।
इस अवसर पर रवि जायसवाल, प्रदीप तिवारी, अजय सिंह, अखिलेश शुक्ला, पत्रकार राहुल जायसवाल, गोविन्द चौरसिया, रामु केसरवानी, राम बहादुर श्रीवास्तव, रोहित श्रीवास्तव सहित मानसी श्रीवास्तव, तनूजा चौरसिया, रीता सिंह, शिल्पी सिंह, रूबी माली, शकुंतला, अंजलि व अन्य ने मनोनीत जिला प्रमुख देवा श्रीवास्तव को बधाई व शुभकामनायें दी।

यह भी पढ़ें :  भारतीय पत्रकार संघ की बैठक संपन्न

राजदेव द्विवेदी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now