सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय भगवान परशुराम का 108 फिट ऊंची प्रतिमा का होगा निर्माण
प्रयागराज। आज अन्तर्राष्ट्रीय भगवान परशुराम ट्रस्ट की एक आवश्यक बैठक अखिल भारतीय रामायण मेला के महामंत्री शम्भु नाथ त्रिपाठी अंशुल के अध्यक्षता मे रामलीला कमेटी महासंघ के अध्यक्ष दुर्गेश दुबे के निवास अल्लापुर मे सम्पन्न हुई ,जिसमे प्रयागराज मे सभी ब्राम्हण समाज का सहयोग लेते हुये प्रयागराज की भूमि पर बनने वाले भगवान परशुराम धर्मशाला धाम जिसमे फर्स्ट फ्लोर मे पहले 30 कमरे बालकनी, शौचालय, बाथरूम ऐटैच 20 कमरे साधारण और 200 लोगों को एक साथ बैठने लायक बडा हाल ,अन्नपूर्णा
रसोईघर साथ ही मैदान पर 108 फिट की भगवान परशुराम जी की भब्य सुन्दर प्रतिमा, 25 कार व एक साथ 5 बस खडी करने के लिये पार्किंग की व्यवस्था पर विचार विमर्श हुआ।लोगो ने अपनी अपनी राय सुझाव दिए। वही दुकान जी ने कहा देश विदेश से आने वाले समाज के परिवार के लिये धर्मशाला मे दोपहर रात का भोजन सबसे कम रेट मे शाकाहारी वेज बिना प्याज लहसुन का स्वादिष्ट भोजन और जिस तरह से पूरे हिन्दुस्तान में सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो को जानकारी हो रही है धर्मशाला के लिए लोगो का दान करने का सिलसिला जारी है। आस्था और विश्वास के प्रति एक सराहनीय कदम है। बैठक मे उपस्थित लोगो मे कान्यकुब्ज ब्राम्हण महासभा के महामंत्री सुधीर द्विवेदी राम लीला कमेटी महासंघ अध्यक्ष दुर्गेश दुबे रत्नेश दुबे कमलेश दुबे हरी राम द्विवेदी आदि तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
R. D. Diwedi

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.