जिला अधिकारी के आदेश का नहीं हो रहा पालन जिम्मेदार दिखा रहे ठेंगा
प्रयागराज। प्रधानमंत्री किसान लाभार्थी संतृप्तीकरण अभियान 22 मई से 10 जून 2023 तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत पात्र कृषकों के संतृप्तीकरण हेतु विशेष शिविर आयोजन के तहत विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत करिया खुर्द में सिर्फ कृषि विभाग के बीटीएम अनिल कुमार के अलावा सभी जिम्मेदार नदारद रहे। शिविर में उपस्थित बीटीएम ने किसानों की समस्याओं को अकेले समाधान करने में लगे रहे अपनी बारी का इंतजार करते मायूस किसान मजबूर होकर बैरंग वापस लौट गए। इस बाबत जब स०वि०अ०(कृषि) तुला राम यादव से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि अनुपस्थित कर्मचारियों के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। जबकि विशेष शिविर के विषय में सभी संबंधित को स्पष्ट निर्देश था कि कार्य में प्रगति संतोषजनक ना पाए जाने पर निरीक्षण के दौरान यदि कहीं गड़बड़ी या शिकायत पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा ताकि संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही हो सके। बताते चलें कि जिम्मेदार दिन भर गायब रहे सिर्फ फोटो खिंचवाने तक यह कार्य सीमित रहा। जिम्मेदारों के उदासीन रवैया के कारण कैंप केवल कागजों के खानापूर्ति तक सिमट कर रह गया है। हाला कि किसानों को बड़ी लंबी उम्मीद थी कि अब कहीं भागदौड़ नहीं करनी होगी और गांव में लगे कैंप से हमारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा पर ऐसा होता नहीं दिख रहा। जबकि लगातार ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन हो रहा है मगर उच्च अधिकारियों के आदेशों का संबंधित जिम्मेदार ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं।
राजदेव द्विवेदी

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.