Prayagraj : यमुनानगर के भाजपाईयों ने आमजनो संग जगह-जगह समूहो मे सुनी मोदी के मन की बात

Support us By Sharing

नए संसद भवन का वहिष्कार करने वालो का 2024 में जनता सिखाएगी सबक-दिलीप कुमार चतुर्वेदी

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मन की बात के 101 वें एपिसोड़ के माध्यम से देश को सम्बोधित किया। भाजपा यमुनापार जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने करछना के बूथ सख्या 253 में कार्यकर्ताओ संग मन की बात को सुनकर आत्मसात करने की बात करते हुए कहा देश आज नए संसद भवन से गौरवांवित हुआ है। प्रधानमंत्री और लोकतंत्र का अपमान देश नही वर्दाश्त करेगा।
जिला संयोजक व जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने कार्यकर्ताओ एवं आम नागरिको संग नारीबारी में प्रोजेक्टर के माध्यम से बडे़ पर्दे पर मन की बात को देखा और सुना। मुख्य वक्ता दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बूथ समितियों संग बैठक कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सफलतम् 9 वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर आए विभिन्न कार्यक्रमो की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री द्वारा नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित करने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा देश के प्रधानमंत्री का आभार जताने के बदले मुद्दाविहीन विपक्ष को कुछ नही मिला तो वह लोकतंत्र के मंदिर नए संसद भवन का वहिष्कार करके राजनीति कर रहा है। उसे अब देश की जनता 2024 में संसद भवन में चुनकर दोबारा भेजने वाली नही है। जिला महामंत्री विजय शंकर शुक्ला,वरिष्ठ भाजपा नेता शरद गुप्ता ने भी विचार व्यक्त किया। संचालन मंडल मंत्री ऋषि मोदनवाल नेआभार जताया। जिला मीडिया प्रभारी चतुर्वेदी ने ने बताया कि यमुनानगर के 1433 जगहों पर मन की बात का आयोजन किया गया।इस अवसर जिला उपाध्यक्ष धर्मराज पाल,शक्ति केन्द्र संयोजक गिरीश कुमार चतुर्वेदी,युवा मोर्चा मंडल मंत्री दिव्याशूँ चतुर्वेदी,अरविन्द तिवारी,प्रवीण मिश्रा,अर्जुन गुप्ता,अनिल,धीरेन्द्र,प्रदीप, मिथिलेश आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

R. D. Diwedi 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *