Prayagraj : राम कैलाश की जीत पर चंद्रा नर्सिंग होम के प्रबंधक ने मुंह मीठा करवा नगर वासियों को दी बधाई


मृदुल स्वभाव एवं व्यक्तित्व के धनी होने की वजह से जीते राम कैलाश – प्रबंधक चंद्रा नर्सिंग होम

प्रयागराज नगर पंचायत पंचायत के वार्ड नंबर 2 से शानदार जीत कर आने वाले युवा सभासद राम कैलाश ने अपने कार्यशैली से न सिर्फ वार्ड नंबर 2 बल्कि संपूर्ण शंकरगढ़ वासियों का दिल जीत लिया है।
उनके जीतने की खुशी में शंकरगढ़ के प्रतिष्ठित नर्सिंग होम के डायरेक्टर ,डॉक्टर आरके सिंह ने समस्त स्टाफ को मिठाई खिलाया एवं नगर वासियों को बधाई देते हुए सबका मुंह मीठा करवाया।
बता दें के वार्ड नंबर 2 से विजई होने वाले मिलनसार व्यक्तित्व के धनी राम कैलाश चंद्रा नर्सिंग होम में लैब टेक्नीशियन भी हैं।
उनकी इस जीत से नर्सिंग होम के स्टाफ वार्ड वासी एवं नगरवासी बेहद प्रसन्न है ।कहते है कि अपने वार्ड के विकास के लिए राम कैलाश पूर्णता समर्पित हैं। जो भी वार्ड में समस्याएं हैं उनको जनता के सहयोग से प्रमुखता से दूर किया जाएगा ।

R. D. Diwedi


यह भी पढ़ें :  सीएचसी शंकरगढ़ में नसबंदी कराने पर समय से नहीं मिल पा रही प्रोत्साहन राशि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now