Prayagraj : शंकरगढ़ नगर में चला जनता का राज गड़बड़ करने वालों को ताज से किया मोहताज-प्रबंधक सावित्री नर्सिंग होम एंड ट्रामा सेंटर


शंकरगढ़ नगर में चला जनता का राज गड़बड़ करने वालों को ताज से किया मोहताज-प्रबंधक सावित्री नर्सिंग होम एंड ट्रामा सेंटर

 

प्रयागराज। शंकरगढ़ नगर पंचायत 2023 का चुनाव ऐतिहासिक यादगार रोमांच से भरपूर रहा। लोकतंत्र में जनता ही जनार्दन है और भारत दुनिया का सबसे जीवंत लोकतंत्र है। इसकी छवि शंकरगढ़ नगर में स्पष्ट देखने को मिली। इससे पता चलता है कि स्थानीय चुनाव में बड़ी पार्टी एवं पैसे के सहारे चुनाव नहीं जीता जा सकता। चुनाव जीतने के लिए स्थानीय मुद्दा,नगर के लोकल लोग आपका व्यक्तिगत व्यवहार , आपके साथ जुड़े हुए लोग और धरातल में लोगों के बीच किए हुए आप की बात आपके द्वारा करवाए गए काम ही वोट दिलाते हैं। अगर कोई बड़ी पार्टी चयनकर्ता के माध्यम से गलत उम्मीदवार का चयन करती है या जबरदस्ती बिना मन के उम्मीदवार थोपती है तो जनता की भी नैतिक जिम्मेदारी होती है वह स्वच्छंद विचारों सेअपने वोट की चोट से एक योग्य उम्मीदवार का चुनाव करें। उक्त बातें सावित्री नर्सिंग होम एवं ट्रामा सेंटर के प्रबंधक डॉ विनोद त्रिपाठी ने कही। इस चुनावी लोकतंत्र के महापर्व को निष्पक्षता से करवाने वाले निर्वाचन अधिकारी और पुलिस के अधिकारियों का भी निष्पक्ष चुनाव कराने एवं पारदर्शिता से मतगणना कराने के लिए शंकरगढ़ नगर की जनता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।जिसमें परगना अधिकारी बारा सुदन अब्दुल्लाह , तहसीलदार बारा रमेश चंद पांडे, सीपी बारा संतलाल सरोज, थाना प्रभारी शंकरगढ़ मनोज कुमार सिंह, थाना प्रभारी बारा की भी सराहनीय महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिसकी नगरवासी तारीफ और चर्चा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  सुरवल सहनी धान खरीद केंद्र पर दलाल सक्रिय किसानों के साथ मारपीट हाथापाई प्रशासन मौन

R. D. Diwedi


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now