Prayagraj : सिंचाई के लिए ब्लास्ट कूप के निर्माण में मानक की अनदेखी कर सरकारी धन पर डाका


सिंचाई के लिए ब्लास्ट कूप के निर्माण में मानक की अनदेखी कर सरकारी धन पर डाका

प्रयागराज। पानी की समस्या का वास्तविक हल तो जल संरक्षण और संग्रहण के पुराने व प्राकृतिक स्रोतों को बचाने और उन्हें पुनर्स्थापित करने में है। पथरीली जगहों पर जहां वास्तव में पेयजल के लिए कृतिम प्रबंध फेल हो चुके हैं इसीलिए इसे ब्लास्टिंग कूप का नाम दिया गया। मसलन इन कुओं की खुदाई पहाड़ों पर पत्थर तोड़कर की जानी है जिससे संकट आने पर आस-पास के गांव में सिंचाई के साथ-साथ पीने का पानी उपलब्ध करवाया जा सके लेकिन आला अफसरों की लापरवाही का नतीजा यह है कि लघु सिंचाई विभाग से निर्माण कराए जा रहे ब्लास्ट कूप में मानकों की अनदेखी की जा रही है। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 मीटर गहरा और 6 मीटर चौड़ा ब्लास्ट कूप बनाया जाना है लेकिन सिंचाई कूप को 9 मीटर गहरा और 4 मीटर चौड़ा बनाकर मनमाने ढंग से मानकों की अनदेखी की जा रही है। सरकारी अफसर ठेकेदारों के साथ कमीशन खोरी के दलदल में गहरे धंसे हैं।एक ऐसे समय जब पूरी दुनिया आसन्न जल संकट से निपटने के लिए छटपटा रही है वही ब्लास्टिंग कूप स्थाई पानी उपलब्ध कराने में मील का पत्थर साबित हो सकते हैं।वहीं जानकारों की माने तो इस लेंथ के कुओं से न केवल लंबे समय तक पेयजल और सिंचाई उपलब्ध होगी बल्कि वाटर रिचार्ज के लिए भी यह उपयुक्त है। विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र के कल्याणपुर, टंडन बन, आकौरिया आदि कई ग्राम पंचायतों में खदान में ही पत्थर से जुड़ाई करवा कर ब्लास्टिंग कूप बनवा दिया गया क्षेत्र के ज्यादातर चयनित हुए ब्लास्टिंग कूप में ठेकेदार के द्वारा मानक को दरकिनार करके आधा अधूरा कार्य करवा कर कागजी कोरम पूरा कर लिया गया। मानक को ताक पर रखकर किए गए कार्यों से किसानों में काफी आक्रोश है।

यह भी पढ़ें :  खड़ी डीसीएम से भिड़ी कार के उड़े परखच्चे हादसे में एक सिपाही की मौत दो सिपाही घायल

राजदेव द्विवेदी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now