Prayagraj : सीएम योगी ने दिव्यांग सफाईकर्मी की बेटी का कराया अन्नप्राशन

Support us By Sharing

खिलाई खीर,सफाईकर्मी की आंखों में छलक पड़े खुशी के आंसू

गोरखपुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को दिव्यांग सफाईकर्मी विवेक और उनकी पत्नी संध्या की मन्नत पूरी करते हुए पूरी दुनिया की खुशी दी है।गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ सुबह मंदिर परिसर में विवेक की सात महीने की बेटी का अन्नप्राशन कराया और आशीर्वाद दिया,जिससे विवेक की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े।
पैर से दिव्यांग विवेक शर्मा गोरखपुर नगर निगम में आउटसोर्सिंग सफाईकर्मी हैं।विवेक की ड्यूटी छिड़काव करने की है।विवेक मंदिर परिसर में ही बने कर्मचारी आवास में पत्नी संध्या और अन्य परिजनों के साथ रहते हैं।विवेक के दो बच्चे हैं, जिनमें तीन साल का बेटा और सात महीने की बेटी है।विवेक ने बेटी के जन्म के दिन गुरु गोरखनाथ से मन्नत मांगी थी कि बच्ची का अन्नप्राशन गोरक्षपीठाधीश्वर के हाथों हो। विवेक की यह मन्नत सोमवार को पूरी हो गई।विवेक ने कहा कि बेटी का अन्नप्राशन मुख्यमंत्री के हाथों होना हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है।
सोमवार सुबह जब सीएम योगी जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे।एक-एक कर लोगों से मिल रहे थे।इसी दौरान सीएम की नजर कुर्सी पर बच्ची को गोद में लेकर बैठे दिव्यांग विवेक पर पड़ी।मंदिर परिसर में सेवारत होने से सीएम विवेक को अच्छी तरह से पहचानते हैं।सीएम ने पूछा क्या समस्या है।विवेक बच्ची को गोद में लिए हाथ जोड़़ लिया। विवेक ने सीएम को अपनी मन्नत वाली बात बताई तो वो मुस्कुराने लगे। सीएम तुरंत बेटी को अपनी गोद में उठाकर उसे दुलारने लगे।विवेक घर से खीर बनवाकर लाया था। सीएम ने बच्ची के मुंह में पहले से लगे निप्पल को निकाला और अपने हाथों से खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया और आशीर्वाद दिया।
विवेक ने कहा कि महाराज जी के हाथों बेटी का अन्नप्राशन होने की खुशी में वह इतने विह्वल हो गए कि एक ख्वाहिश बताना भूल गए।बेटी का नामकरण भी महाराज जी से ही कराना चाहता था।आज उन्हें बता दिए होते तो आज ही नामकरण भी हो जाता।

R.D. Diwedi


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!