सीएम योगी ने माफिया राज के खात्मे से लगाया 2024 का मास्टर स्ट्रोक,मिलेगा बुलडोजर बाबा की लोकप्रियता का फायदा
लखनऊ।भारतीय जनता पार्टी को निकाय चुनाव में मिली प्रचंड जीत के पीछे माफिया राज के खात्मे का मुद्दा बहुत अहम माना जा रहा है।माफिया अतीक अहमद का गठजोड़ और आर्थिक साम्राज्य को ध्वस्त करने के साथ ही अपराधियों के हौसले पस्त करने के लिए बुलडोजर वाले बाबा की लोकप्रियता का फायदा अब 2024 के लोकसभा चुनाव में मिलने की उम्मीद है।
सियासी पंंडितों का कहना है बुलडोजर के जरिए सुशासन और कानून व्यवस्था की स्थापना का मुद्दा 2024 के लिए बड़ा मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकता है।निकाय चुनाव की घोषणा से पहले बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल हत्याकांड के बाद प्रयागराज में कानून व्यवस्था का मुद्दा गरमा गया।विधानसभा में सीएम योगी के माफिया को मिट्टी में मिलाने की बात कहने के बाद कानून व्यवस्था को लेकर सियासी पारा चढ़ गया, बल्कि यूपी में बिकरू कांड के बाद 2020 में शुरू हुई बुलडोजर कार्रवाई भी सतह पर आ गई।
उमेश पाल की हत्या में शामिल फरारी काट रहे हत्यारों और उनसे जुड़े अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलवाकर योगी सरकार ने माफिया-अपराधी गठजोड़ को पस्त किया, बल्कि आम जन के बीच सुशासन की स्थापना का भरोसा भी पैदा किया।तोड़फोड़ करने वाला बुलडोजर न सिर्फ यूपी में, बल्कि दूसरे राज्यों में भी सुशासन का प्रतीक बन गया है।देश में कई राज्यों की सरकारों ने कानून व्यवस्था को लेकर बुलडोजर मॉडल को अपनाना शुरू कर दिया। प्रयागराज में माफिया और उससे जुड़े अपराधियों, शूटरों की संपत्तियों पर बुलडोजर चला तो इस कार्रवाई को सामाजिक तौर पर स्वीकृति भी खूब मिली।
निकाय चुनाव से पहले बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी और माफिया अतीक अहमद की अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्तियों को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर का प्रयोग किया गया।बुलडोजर से ढहते माफिया के घरों, शॉपिंग कांप्लेक्स, होटलों और इमारतों की तस्वीरें और वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खुशी से जारी किए।योगी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई उन लोगों के लिए कड़ी चेतावनी है, जो शांति और सुरक्षा के लिए खतरा माने जा रहे हैं। बुलडोजर धीरे-धीरे गलत करने वालों के खिलाफ न्याय के प्रतीक के रूप में उभरा है। इसका फायदा आने वाले चुनाव में भी मिल सकता है।
बता दें कि कि लोग बुलडोजर नीति को मास्टर स्ट्रोक के रूप में देख रहे हैं।योगी सरकार की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई के प्रति चंद लोगों को छोड़ दिया जाए तो कहीं विरोध नहीं दिखा।लोग राहत की सांस लेने के साथ ही खुशी भी जाहिर किया है। ऐसे में कानून व्यवस्था का मुद्दा आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत दिलाने में मददगार साबित हो सकता है।
R.D. Diwedi

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.