जल जीवन मिशन के तहत नल से जल पहुचाने का कार्य मोदी योगी ने किया-स्वतत्रं देव सिंह
प्रयागराज। प्रयागराज लोकसभा क्षेत्र मे 9 वर्ष सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे भाजपा सरकार के सफलतम् 9 वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को अभिनन्दनम् बैक्वेट हाल नैनी में प्रेस वार्ता करतें हुए मुख्य वक्ता राज्य सभा सांसद व झारखण्ड़ प्रदेश महामंत्री आदित्य प्रसाद ने कहा 9 वर्षों से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांव गरीब किसान मजदूर समाज का अंतिम व्यक्ति गरीब गरीब होता है।उस परिवार से आया व्यक्ति प्रधानमंत्री है। 2014 से पहले 2004 के बीच में किस प्रकार देश को उकसाने का काम कर रहे थे। आए दिन घोटाले का समाचार आता था। आतंकवाद आतंकवादियों के द्वारा देश के नागरिकों का नुक़सान किया जाता था। 2014 के बाद विश्व में नरेंद्र मोदी और भारत की एक अलग पहचान बनी है। कोई भी योजना केंद्र से चलतीं है तो वह जमीन पर पहुंचती है। भाजपा का मूल मंत्र अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुचाकर सबके चेहरे पर मुस्कान लाना है। प्रधानमंत्री द्वारा देश के अंतिम छोर के प्रत्येक घर योजनाओं को पहुचाने का कार्य कर रही है। 10 करोड़ घरों में शौचालय बनाने का काम करके जहां माताएं बहनों को शौच के पीड़ा से मुक्ति दिलाकर सम्मान से जीने का अधिकार दिया है। कांग्रेस यह भी कर सकती थी लेकिन उसको अपने परिवार और दल की चिंता थी देश की चिंता नहीं थी। माताएं बहनें चूल्हा फूंक-फूंक कर खाना बनाने का कार्य करती थी। प्रधानमंत्री ने उज्जवला कनेक्शन के माध्यम से 8 करोड परिवार में मुफ्त कनेक्शन देकर महिलाओं बहनों के आंसू पोंछने का काम किया है।
मोदी के शक्ति और ताक़त निष्ठा पर देश विश्वास रखता है। आयूष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना द्वारा 3 करोड़ से अधिक परिवारों को लाभ मिला है। प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना काल मे डबल डोज का टीका दिया साथ ही चालीस अन्य देशों को वैक्सीन देकर ज़िंदगी बचाने का कार्य किया है। इन 9 सालों में युवाओं को नए अवसर मिले हैं आदित्य प्रसाद ने आगे बताया कि मोदी सरकार मे किसान समृद्ध हुए हैं ,गरीबों के जीवन में सुधार हुआ है, महिलाओं का उत्थान हुआ है, श्रमिकों को सम्मान मिला है। अंत्योदय के उद्देश्य को प्रधानमंत्री साकार कर समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। नरेंद्र मोदी दिन-रात परिश्रम कर दूरदर्शी नीतियों के कारण आज असंभव को संभव कर दिखाया है। आदित्य प्रसाद ने केंद्र सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में पत्रकारों को जानकारी उपलब्ध कराई।
कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा दुनिया की सबसे बडी योजना हर घर जल योजना के तहत केन्द्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार रिकार्ड कनेक्शन देने का कार्य किया है। जल जीवन मिशन के तहत नल से जल लगभग 12 करोड़ घरों में पहुचा। हमने विकास में भेदभाव नहीं किया कांग्रेस की तरह कि केवल एक इलाके एक क्षेत्र का विकास होता था, जिसमें बरसो लग जाते थे। पीएम गरीब कल्याण योजना के द्वारा 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज प्रदान किया गया।
स्वागत प्रयागराज की सासंद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी व जिलाध्यक्ष यमुनापार विभवनाथ भारती ने किया। पत्रकार वार्ता का संचालन व परिचय जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने करते हुए पत्रकारो एवं अतिथियो का सम्बोधन के माध्यम से स्वागत अभिनन्दन करते हुए अंत में आभार व्यक्त किया। पत्रकार वार्ता में कैबिनेट मंत्री नन्दगोपाल गुप्ता नन्दी,मेयर प्रयागराज गणेश केसरवानी,विधायक कोरावं राजमणि कोल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उत्तर मौर्य, योगेश शुक्ला, पुष्पराज सिंह पटेल,सतीश विश्वकर्मा,संजीव जायसवाल, मिथिलेश पांडेय आदि के साथ प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार व भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।उपरोक्त पदाधिकारियों ने अंत मे शोशल मीडिया वालिंटियर मीट को भी सम्बोधित किया।
R. D. Diwedi