उपशिक्षा निदेशक/प्राचार्य डायट प्रयागराज के निर्देशन में पर्यावरण दिवस पर विविध कार्यक्रम हुआ संपन्न
प्रयागराज।उपशिक्षा निदेशक/प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, (डायट) प्रयागराज राजेंद्र प्रताप के निर्देशन में आज दिनांक 5 जून 2023 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डायट परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डायट द्वारा पर्यावरण जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली डायट परिसर से सुभाष चौराहे तक निकाली गई। रैली के उपरांत डायट परिसर में प्राचार्य राजेंद्र प्रताप, वरिष्ठ प्रवक्ता शिव नारायण सिंह,तरन्नुम असदी, रत्ना यादव, ममता यादव समेत समस्त प्रवक्ताओं द्वारा वृक्षारोपण कार्य किया गया, इसमे प्रशिक्षुओं ने सहयोग किया। इसके उपरांत पोस्टर/स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें निर्णायक मंडल में प्रवक्ता वर्तिका कुशवाहा एवं निधि मिश्रा रही। जिसमें प्रथम दीप्ति, द्वितीय आराधना एवं तृतीय मनीष मौर्य रहे। निर्वहनीय विकास के विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे निर्णायक मंडल में प्रवक्ता डॉ अमित सिंह एवं वीरभद्र प्रताप रहे। प्लास्टिक का उपयोग विषय पर वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें निर्णायक मंडल में प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी एवं शबनम रहीं। जिसमे पक्ष से विकास एवं विपक्ष में अवधेश विजयी रहे। इसके उपरांत पर्यावरण दिवस की सार्थकता विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें निर्णायक मंडल में राजेश पांडेय एवं पंकज यादव रहे। इसमें प्रथम सचिन द्वितीय अवधेश एवं तृतीय अभय रहे। इस कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ प्रवक्ता शिव नारायण सिंह, डॉ अंबालिका मिश्रा, राजेश पांडेय सहित कई प्रवक्ता ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संयोजक कक्षाध्यापक डॉ.अब्दुल मोहयी, अखिलेश सिंह, डॉ.अंबालिका मिश्रा,राजेश पांडेय एवं शशांक सिंह रहे। इस दौरान डीएनएस प्रभारी मुकेश लोमड, संजय यादव, रोशन लाल शर्मा, हरिकेश यादव, गगन चंद्र गौतम, एसपी सिंह, प्रशिक्षु विपिन कुमार कुशवाहा समेत समस्त प्रशिक्षु बैंच 2021 एवं 2022 उपस्थित रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम के अंत में उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति प्रयागराज के सचिव/जेल पर्यवेक्षक संतोष श्रीवास्तव एवम विधि सलाहकार लक्ष्मीकांत मिश्र द्वारा वरिष्ठ प्रवक्ता शिव नारायण सिंह को सम्मान स्वरूप पौधा भेंट किया। इस दौरान राजीव प्रताप सिंह खंड शिक्षा अधिकारी सोरांव, कैलाश सिंह खंड शिक्षा अधिकारी चाका, डायट प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी एवम कमल सिंह सहायक अध्यापक ऊंचडीह मौजूद रहे।
R. D. Diwedi