Prayagraj : जिलाधिकारी ने नये यमुना पुल पर चल रहे मरम्मत कार्य का किया निरीक्षण


जिलाधिकारी ने वाहनों के आवागमन में कोई गतिरोध न हो, इसके लिए व्यापक प्रबंध करने के दिए निर्देश

प्रयागराज।जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने सोमवार को नये यमुना पुल पर चल रहे मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया तथा वहां पर यातायात की व्यवस्था को देखा। जिलाधिकारी ने इंजीनियरों, सेतु निगम एवं सम्बंधित अधिकारियों से मरम्मत कार्य की विस्तार से जानकारी लेते हुए मरम्मत के कार्य का कितना भाग कब तक पूर्ण होगा तथा मरम्मत कार्य के साथ यातायात की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है, जिससे कि वाहनों के आवागमन में कोई गतिरोध न पैदा हो तथा जाम की स्थिति न बनने पाये। जिलाधिकारी ने सेतु निगम के अधिकारियों को चालू लेन के मध्य में बैरियर तथा रस्सी लगाने के निर्देश दिए है, जिससे कि वाहन अपनी ही लेन में चले तथा ओवरटेकिंग न करने पाये। जिलाधिकारी ने एस0पी0 ट्रैफिक व टीआई को चुंगी चैराहा व नैनी चैराहा पर किसी भी स्थिति में वाहनों के खड़े होने से जाम की स्थिति न पैदा होने पाये, के लिए कहा हैं। जिलाधिकारी ने नये यमुना ब्रिज पर यातायात के नियंत्रण हेतु समुचित संख्या में कर्मियों की ड्यूटी लगाये जाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर एडीएम सिटी मदन कुमार, एस0पी0 ट्रैफिक, सेतु निगम व अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन पानी की टंकी व नवनिर्मित स्मृति वाटिका का किया निरीक्षण

R. D. Diwedi


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now