हल्का लेखपाल द्वारा नहीं किया जा रहा सरकारी तालाब का सीमांकन आदेशों को दिखा रहे ठेंगा
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर तहसील बारा क्षेत्र अंतर्गत
लालापुर तरहार के ओढगी ग्राम
सभा में चार सरकारी तालाब हैं। जिसमें एक तालाब आराजी नंबर 138 जो कि पश्चिम तालाब के नाम से जाना जाता है। इस तालाब के चारों तरफ लोगों का अतिक्रमण जारी है। इस संदर्भ में ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी बारा को लिखित रूप से प्रार्थना पत्र दिया गया कि सरकारी तालाब का सीमांकन करके
सरकारी तालाब की जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया जाए। पर हल्का लेखपाल राजस्व विभाग के आर आई द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे अतिक्रमण करने वाले लोगों के हौसले दिनोंदिन बुलंद होते जा रहे हैं।
अतिक्रमण इस तरह कर लिया गया है कि यदि अधिक बरसात हो जाय तो लोगों के घरों में पानी
भर जायेगा। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी बारा का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तालाब का सीमांकन कराए जाने की मांग की है।
R. D. Diwedi