इंस्पेक्टर और एसओ लाइन हाजिर, चार सहायक पुलिस आयुक्तों को नई तैनाती
प्रयागराज। पुलिसिंग व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से चार सहायक पुलिस आयुक्त समेत नौ के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज की तरफ से सहायक पुलिस आयुक्त वरुण कुमार को कौंधियारा से धूमनगंज भेजा गया है। इसी क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त राजीव कुमार यादव को अपराध से कौंधियारा, शैलेंद्र सिंह परिहार को कानून व्यवस्था एवं वीआईपी सेवा से हटाकर सोरांव में तैनाती दी गई है।
इसी क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त महेंद्र सिंह देव को धूमनगंज से हटाकर सहायक पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था एवं वीआईपी सेवा में तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर मिश्र को प्रभारी निरीक्षक मेजा से रिजर्व पुलिस लाइन भेजा गया है।
इसी तरह उपनिरीक्षक राजेश उपाध्याय को गंगानगर जोन एसओजी से एसओ मेजा के पद पर तैनाती दी गई है। सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार मौर्य को रिट सेल से एसओ घूरपुर, पीआरओ अजय कुमार मिश्र को एसओ लालापुर और एसआई योगेंद्र कुमार पटेल को मेजा थाने से रिट सेल में भेजा गया है। जबकि थानाध्यक्ष लालापुर शेर सिंह यादव को रिजर्व पुलिस लाइन भेजा गया है।
राजदेव द्विवेदी

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.