कुशलगढ़| वाल्मीकि धाम व वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा आज कुल ५१ कार्यकर्ता जो गाँव मे भजन मंडली का कार्य करते हे। एसे कार्यकर्ता का पुरा दल विजय सिह देवदा जिला संघ चालक जी के सानिध्य मे प्रयागराज कुम्भ दर्शन के लिए रवाना हुआ। उज्जैन चित्रकुट अयोध्या होकर सभी सात दिवसीय यात्रा पर आज कुशलगढ़ के नागनाथ महादेव से रवाना हुए यात्रा मे रामगढ़,नागदा,चुडादा, नागनवट, टीमेडा बडा, खाकरया आदि गाँव से रामसिंह भुरजी भाई चतरसिह आदि कार्यकता ओर महिला रवाना हुए।