जल जीवन मिशन के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
प्रयागराज।जल जीवन मिशन के तहत विकासखंड शंकरगढ़ के राजा कमलाकर डिग्री कॉलेज में दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिसमें सभी ग्राम पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं रोजगार सेवक का प्रशिक्षण हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख निर्मला देवी ने सभी को जल जीवन मिशन में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया ,और कहा की जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री की एक स्वर्णिम योजना है, शंकरगढ़ पाठा क्षेत्र होने की वजह से यहां जल की बहुत ही समस्या है जल के दूषित होने से शरीर में बहुत सारी बीमारी उत्पन्न होती है इसलिए सभी लोगो का जल जीवन मिशन में सहयोग जरूरी है। मास्टर ट्रेनर कमल शुक्ला ने सभी को ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति के बारे में विस्तार से बताया और कहा की अगर यह समिति सही से क्रियान्वयन नहीं करेगी तो निश्चित रूप से जल जीवन मिशन सफल नहीं होगा। प्रशिक्षण का आयोजन मेरा पथ एजुकेशन लिमिटेड नोएडा उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया।प्रशिक्षण में मुख्य रूप से जिला कोऑर्डिनेटर अभिषेक शुक्ला,विनीत शुक्ला, मास्टर ट्रेनर शिवाकांत द्विवेदी, आदर्श, दिवाकर पटेल, विजय ,भानु, अनुज, प्रधान संघ अध्यक्ष, रोजगार सेवक अध्यक्ष एवं तमाम लोग मौजूद रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।