नगर आयुक्त ने किया नाला निरीक्षण


प्रयागराज। दिनांक 06 जून 2023 को नगर आयुक्त, नगर निगम प्रयागराज द्वारा केन्द्रीय कर्मशाला, से नाला सफाई हेतु ससमय गड़ियां तथा अन्य गाड़िया ससमय से निकल रही है कि नही, इस हेतु औचक निरीक्षण किया गया तथा मौैके पर कई गाडियों के ड्राइवरों से फोन पर सम्पर्क भी किया गया। इसके उपरान्त नगर आयुक्त जी द्वारा हाईकोर्ट गेट नं 3 का नाला, बाबा चौराहे से अन्दर तक के नाले, कैण्ट एरिया में तपोवन का नाला, शिवकुटी में महावीरपुरी का नाला, गोविन्दपुर में चिल्ला का नाला, कटरा में मौर्या होटल के पास का नाला, मलिन बस्ती स्टैनली रोड से ए0डी0ए0 कालोनी होते हुए कछार तक का नाला आदि नालों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नालों पर सफाई कार्य कराया जा रहा था। तपोवन का नाले मंे सफाई के उपरान्त भी शिल्ट पायी गयी, जिसे पुनः सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को शिल्ट निकासी तथा सफाई कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये। गोविन्दपुर चिल्ला का नाला मशीन द्वारा आधा-अधूरा सफाई कार्य ड्राईवर द्वारा किय गया था नगर आयुक्त जी द्वारा फासी मशीन के डाईवर के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इसी के साथ ही महावीरपुरी के नाले पर शिल्ट पूरी तरह से सूख चुकी थी परन्तु उठी नही थी, जिसे नगर आयुक्त द्वारा समस्त जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया कि नाला सफाई के उपरान्त शिल्ट हटाने की कार्यवाही तत्काल की जाये जिन-जिन स्थानों पर नाला सफाई कार्य कराया जा रहा है प्रतिदिन कार्य की फोटो तथा वीडियो की समीक्षा करते हुए रिपोर्ट प्रेषित करेंगे। नगर आयक्त द्वारा सभी अपर नगर आयुक्तों तथा मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि सभी नालों का औचक निरीक्षण करते हुए मशीनों के से सफाई कराये जाने के निर्देश दिये गये।
इस दौरान अपर नगर आयुक्त अमरीश बिन्द, अरविन्द राय, रत्न प्रिया मुख्य अभियन्ता सतीश कुमार, जोनल अधिकारी अमरजीत यादव, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत राधा कृष्ण लाल, पर्यावरण अभियन्ता उत्तम वर्मा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0अभिषेक सिहं, सहायक अभियन्ता स्वप्निल जैन, अवर अभियन्ता राम सक्सेना, कई सफाई एवं खाद्य निरीक्षक तथा अवर अभियन्ता अदि अधिकारीगण उपस्थित थे।
राजदेव द्विवेदी

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.