ठेकेदार व अधिकारियों की सांठगांठ से हो रहा गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य
प्रयागराज। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामों को शहरों से जोड़ने के लिए चलाई गई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा रहा है। अधिकारियों और ठेकेदार की साठगांठ से गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य हो रहा है। जनपद के यमुनानगर बारा क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 35 से नींबी से लालापुर तक 10 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने के लिए 5 करोड़ की लागत में बड़ा घोटाला हो रहा है। ग्रामीणों ने हो रहे सड़क कार्य पर आरोप लगाते हुए जानकारी दी कि सड़क निर्माण के पूर्व सड़क चौड़ीकरण के लिए सड़क के दोनों तरफ गड्ढे किए गए जिसमें छोटे रोलर कंपेक्शन से काम कर 5 एम एम, 20 एम एम और 40 एमएम की गिट्टी डालकर चौड़ी करण के लिए कंपेक्शन करना था ,लेकिन पैसे बचाने की जुगत में अधिकारियों से सांठगांठ कर ठेकेदार ने डस्ट और गिट्टी के मिक्सचर को साइड गड्ढे में घरेलू राख और गोबर की खाद डाल कर कंपैक्ट कर दिया गया। जबकि चौडी करण के लिए किए गए गड्ढों को छोटे रोलर मशीन को गड्ढे में उतार कर पहले 5, 20 और 40 एमएम की गिट्टी डालकर उसके ऊपर से रोलर चलाना था। सड़क निर्माण में ऊपरी परत के वेश निर्माण के लिए पहले पुरानी सड़क को उखाड़ कर उसके मलबे को अलग कर डब्लू एम एम बिछाकर बेस तैयार किया जाता है मगर यहां मामला उल्टा ही चल रहा है, मनमानी का आलम यह है कि डब्ल्यू एम एम की जगह पुरानी सड़क से निकला मलबे को रोलर चला कर के वेश में डाला गया है, जबकि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के नियमानुसार पुराने सड़क को उखाड़ कर उसके मलबे को सड़क से अलग करने के लिए निर्देश दिए जाते हैं, जिसे दरकिनार कर लीपापोती किया जा रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोप पर कार्यवाही होती है या फिर अधिकारियों के मिलीभगत से गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण कार्य जारी रहेगा।
R. D. Diwedi

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.