Prayagraj : प्रयागराज लोकसभा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन यमुनानगर के नैनी में संपन्न


भारत के मुसलमानो के लिए भारत से अच्छा कोई देश नही-सैय्यद शहनावाज हुसैन

प्रयागराज। पहले काम तलाश कर बताना पड़ता था किंतु प्रधानमंत्री मोदी काम इतना करते है कि बताना आसान नही है कोई ऐसा क्षेत्र शेष नही बचा जहां विकास का कार्य ना हुआ हो।
कोरोना काल याद कीजिए मोदी ना होते तो क्या होता,विदेशो मे जब लोग फसें से थे मोदी ना होते तो क्या होता,यमन और युरोप के लोग भी हमारे जहाजो मे बैठकर वापस आए थे, विपक्षियो ने भी कोरोना की वैक्सीन ली थी मोदी जी ने तो डबल डोज दी थी, दुनिया की जीडीपी नीचे जा रही है। वही भारत ही सिर्फ ऐसा देश है जिसकी जीडीपी बढ रही है। हमारे निवेश नीति की तारीफ पाकिस्तान भी करता है। उक्त बातें भारत सरकार के पूर्व मंत्री भाजपा प्रवक्ता सैय्यद शहनवाज़ हुसैन ने युनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज आडोटोरियम नैनी में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कही। आगे उन्होंने बताया कि दुनियां पलके विछाकर मोदी का स्वागत करती है। प्रबुध्द लोगो के बीच बोलना इतना आसान नही कौन सी लाइन पकड़ ले टीवी डिबेट थोडी है कि बोल के निकल जाइए। हुसैन सम्बोधन की बाते प्रबुध्द लोगो के तालियो से सराबोर रहा। शहनवाज ने कहा देश और प्रदेश का विकास मोदी और योगी ही कर सकते है। 70 सालो मे जो विकास प्रयागराज मे हुआ रहा हो वह यदि 9 वर्षो मे ना हुआ हो तो मेरा नाम सैय्यद शहनवाज हुसैन नही। किसान के खाते मे यदि पैसा आ रहा है तो क्या जाति-धर्म पूछ रहे है नही सभी को विना भेदभाव के सरकारी योजनाओ का लाभ दे रहे है। राहुल अमेरिका मे है,कुछ खालिस्तानी उनका स्वागत करते है,राहुल के उपलब्धि केवल इतना है कि वह चार हजार किलोमीटर पैदल चले। राहुल जी मोहब्बत दुकान खोल कर नही की जाती,मोहब्बत दिल से होती है। काग्रेसी मोहम्बत की दुकान की बात करते है जो हमे साम्प्रदायिक कहते है जिनके दौर मे लोग दंगो से लडा़ करता थे। हमने कहा सबका साथ सबका विकास,केन्द्र मे मोदी और प्रदेश योगी के राज्य मे जितनी सुख शाति आई है वह इतिहास मे कभी नही थी। हिन्दूस्तान से अच्छा कोई देश नही है,भारत के मुसलमानो के लिए भारत से अच्छा कोई देश नही, हिन्दू से अच्छा कोई दोस्त नही, मोदी से अच्छा प्रधानमंत्री और योगी से अच्छा मुख्यमंत्री कोई नही है।
सांसद प्रयागराज प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा सरकार की उपलब्धियां लोगो के जुवां पर है। पाकिस्तान कह रहा है मोदी से हमे सीखना चाहिए,विदेशो मे प्रधानमंत्री के पैर छूते है तो देश का सम्मान बढ़ता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष यमुनापार विभवनाथ भारती ने किया। आभार सासंद रीता बहुगुणा जोशी ने व्यक्त किया।
प्रबुद्ध जनों में मुख्य रूप से मंच पर आसीन प्रो0 के. बी. पांडे, पूर्व कुलपति, प्रो0 हरी राम मिश्रा, जेएनयू, अशोक सिंह हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व अध्यक्ष राधाकांत ओझा, पूर्व अपर महाधिवक्ता शिव कुमार पाल, डॉ0 एल एस ओझा, डॉ0 बी बी अग्रवाल, पद्मश्री से सम्मानित डॉ अजय सोनकर एवं स्टार्टअप के तहत यूट्यूब पर 45 करोड़ का टर्नओवर करने वाले नैनी करछना के दो युवक प्रभात शुक्ला व प्रवीण शुक्ला को सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, कोराव विधायक राजमणि कोल, डॉ0 के पी श्रीवास्तव एमएलसी, बारा विधायक वाचस्पति, प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वी के सिंह, जिला प्रभारी ओंकार केसरी, एवं सतपाल गुलाटी जी को विशेष आभार प्रकट किया गया। पूर्व जिला अध्यक्ष शिवदत्त पटेल, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी,डॉ भगवत पांडे, कार्यक्रम के संचालक विक्रमादित्य मौर्य और राजेश शुक्ला ने किया। जिला महामंत्री विजय शंकर शुक्ला,पुष्पराज सिंह, प्रबुद्ध जन प्रकोष्ठ के संयोजक सुरेश सिंह, राजेश्वरी तिवारी, तुलसीदास राणा, सांसद प्रतिनिधि राजेश त्रिपाठी, संत प्रसाद पांडे, विजय पुरस्वानी मानस शर्मा,उत्तम द्विवेदी एवं रमाशंकर शुक्ला,आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  राधा रमण इण्टर कालेज का वार्षिकोत्सव सम्पन्न

 राजदेव द्विवेदी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now