Prayagraj : प्रयागराज में बनेगा रोप वे मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण


प्रयागराज में बनेगा रोप वे मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण

प्रयागराज। मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में रोप वे परियोजना के निर्माण / क्रियान्वयन के दृष्टिगत आज प्रथम एलाइनमेन्ट के रूप में परेड क्षेत्र स्थित काली मार्ग के उत्तर त्रिवेणी बाँध के दक्षिणीय क्षेत्र का तथा द्वितीय एलाइनमेन्ट के रूप में अक्षयवट मार्ग के दक्षिण (अक्षयवट पुलिस चौकी के पास के निकट टॉवर की जगह का ) मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत एवं सभी संबंधित अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया
रोप-वे परियोजना के निर्माण / क्रियान्वयन के दृष्टिगत टीम द्वारा प्रारम्भिक बिन्दु (ओर्जिनल प्वाइन्ट ) के रूप में त्रिवेणी पुष्प के पूर्व स्थित भूमि का स्थलीय सर्वेक्षण भी किया गया। रोप वे के निर्माण हेतु सर्वेक्षण कर रही एन०एच०एल०एम०एल० कंपनी, नई दिल्ली के सीईओ प्रकाश गौड एवं उनकी टीम द्वारा अवगत कराया गया कि रोप-वे का निर्माण त्रिवेणी पुष्प से शुरू होकर यमुना नदी को पार कर परेड स्थित काली मार्ग के उत्तर त्रिवेणी बांध के समीप किया जाना प्रस्तावित है।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने जिला प्रशासन, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता व कन्सल्टेन्ट द्वारा भूमि की उपलब्धता व उपयुक्तता का समुचित परीक्षण करते हुए परियोजना के क्रियान्वयन हेतु अग्रेतर कार्यवाही अति शीघ्र कराने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित स्थानों के दस्तावेज का अवलोकन करते हुए त्रिवेणी पुष्प के पूर्व स्थित भूमि का नजरी नक्शा तैयार कर सम्बन्धित को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए। मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री को सभी सम्बन्धित विभागों जिसमें भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, सेना, बाढ़ कार्य खण्ड (सिंचाई) व अन्य शामिल हैं, उनसे समय अंतर्गत एनओसी प्राप्त करते हुए रोप वे के कार्य को अति शीघ्र शुरू कराने के भी निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें :  समाधान दिवस की तर्ज पर शंकरगढ़ में हुआ ब्लॉक दिवस का आयोजन

राजदेव द्विवेदी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now