6 माह से निलंबित है कोटा, राशन वितरण में लापरवाही पर आपूर्ति निरीक्षक पर उठ रहे सवाल
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ के ग्राम सभा नेवरिया में ठीक से राशन वितरण नहीं होने के मामले में आपूर्ति निरीक्षक बारा की लापरवाही सामने आ रही है। देखा जा रहा है नेवरिया ग्राम सभा के कोटे की दुकान में यहां मृतक छोटेलाल के नाम कोटा था 11 दिसंबर 2022 को छोटेलाल की मौत हो जाने के बाद कोटा निलंबित हो गया था। तभी से ग्रामीण कोटा बदलवाने की मांग कर रहे हैं। स्थानीय ग्रामीण एवं अंत्योदय कार्ड धारक अब पैदल 5 किलोमीटर दूर जाकर खाद्यान्न पा रहे हैं जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए कहा कि गांव में खुली बैठक कराकर किसी ईमानदार व्यक्ति को सरकारी राशन की दुकान आवंटित की जाए जिससे सभी पात्रों को खाद्यान्न का लाभ मिल सके। इस बात को आपूर्ति निरीक्षक भी अच्छी तरह जान रहे हैं फिर भी जानबूझकर लापरवाही कर रहे हैं जिसकी वजह से ग्रामीणों को खाद्यान्न का लाभ पाने में परेशानी हो रही है। इस मामले में एक बार भी आपूर्ति निरीक्षक ने ग्रामीण हित में कार्य नहीं किया और ना ही नेवरिया ग्राम सभा के सरकारी राशन की दुकान बदलवाने एवं फिर से खुलवाने का प्रयास किया। गांव के कई कार्ड धारकों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत भी कराया । ग्रामीणों ने मामले को लेकर कई बार आपूर्ति निरीक्षक बारा को अवगत भी कराया लेकिन समस्या का निस्तारण आपूर्ति निरीक्षक के द्वारा नहीं किया जा रहा है।
राजदेव द्विवेदी