गंगापुर सिटी|सक्षम राजस्थान महिला प्रकोष्ठ प्रभारी एवं संयोजिका श्री मति डॉ सरिता बंसल एवं सक्षम टीम की नींव रखने वाले श्री मनीष रूचि बंसल ने 5 जनवरी को सेवा प्रकल्प हेतु प्रयागराज जाने वाले सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र प्रभारी कृष्ण बल्लभ शर्मा, जिलाध्यक्ष सुधा गुप्ता, जिला महिला प्रमुख कुशला खुटेटा एवं जिला कोषाध्यक्ष बबिता जिंदल का माला साफा पहनाकर स्वागत किया..
डॉ सरिता बंसल ने बताया की सक्षम टीम एवं पुरे विश्व से सैकड़ो हज़ारो की तादाद मे प्रयागराज मे होने वाला दुनिया का सबसे बड़ा नैत्र महाकुम्भ जिसमें नैत्र रोग विशेषज्ञ 500 डॉक्टर, 1000 ओप्टोमेट्रीस्ट एवं कई संगठनों से सेवाभावी कार्यकर्ताओं के द्वारा सरकार की ओर से 9 ऐकड़ भूमि पर आवास निवास की व्यवस्था की गई है जहा करीब 500000 आई टेस्ट, 50,000 ऑप्रेशन,100000 लाख चश्मे वितरण की व्यवस्था रखी गई है..
सक्षम क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री कमलकुमार जी भाईसाहब का मार्गदर्शन पुरे राजस्थान को ही नहीं पुरे भारत देश को मिल रहा है उनका त्याग एवं समर्पण हर व्यक्ति के लिए आदर्श व प्रेरणा है, उन्होंने कहा की सेवा कार्यो मे बड़ी आयु के कार्यकर्ता जवानों से ज्यादा उत्साहित है..
राजस्थान से हज़ारों सेवाभावी कार्यकर्ता अपनी सेवा व समय के हिसाब से प्रबंधक का कार्य कर रहे है कोई 50 दिन, 30दिन 15 दिन व 7 दिवस सेवा पर गए है ईश्वर सबकी यात्रा सुखद व मंगलमय करें..
राजस्थान की महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ सरिता बंसल ने कहा की गंगापुर के प्रसिद्ध खीरमोहन सभी कार्यकर्ताओं को सक्षम गंगापुर की ओर से भेजे गए..
सरकार के आदेशानुसार एक थाली एक थैला अभियान चलाया गया है जिसमें हर कार्यकर्ता स्वछता का संदेश भी दे रहे है, सक्षम भारत समर्थ भारत आत्मनिर्भर भारत आध्यात्मिक भारत का सपना साकार हो UP के माननीय CM श्री योगी आदित्यनाथ जी एवं बी के शिवानी जी सबसे अपील कर रहे है… प्रयागराज कुम्भ मे बेहद खूबसूरत आध्यात्मिक मंच सज़ा है जहा करोड़ों लोग राजयोग शिक्षा का अध्यन भी कर रहे है..