जनसमस्याओ को सुनना और तत्काल निदान करना-कराना मेरा और मेरी भाजपा सरकार का पहला कर्तव्य-सांसद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी
झंझरा चौबे नारीबारी में महिलाओं बच्चों के बीच बैठ समस्याओ को सुन निदान का दिया आश्वासन
नारीबारी(प्रयागराज)। प्रयागराज इलाहाबाद की सांसद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी अपने संसदीय क्षेत्र मे सुबह कार्यालय में जनसुनवाई के साथ देर रात तक क्षेत्र का निरन्तर भ्रमण कर आम नागरिकों के समस्याओं को सुनकर त्वरित निराकरण कर जन-जन में सबसे लोकप्रिय जनप्रतिनिधियों मे शुमार हो गई। रविवार को तेज धूप में झंझरा चौबे मे राजाराम चतुर्वेदी के पुत्र इं.धीरज चतुर्वेदी के ब्रतबंध में सम्मिलित होकर वहां मौजूद ग्रामिणो एवं क्षेत्रीय जनों के साथ उपस्थित महिलाओं एवं बच्चों के बीच बैठकर विजली-पानी आदि समस्याओं को सुनकर निदान और सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही क्षेत्रीय विकास पर चर्चा किया। सांसद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी जहां भी जाती है उस परिवार के महिलाओं बुजुर्गों का हाल-चाल और समस्याओं को विनम्रता से सुनने के कारण सबकी चहेती बन गई है। सासंद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी ने कहा मेरा और मेरी भाजपा सरकार का पहला लक्ष्य जनता की सेवा और समस्याओ का अविलम्ब निराकरण है। जिसका इस अवसर पर अपने गृह ग्राम झंझरा चौबे आगमन पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने क्षेत्र की समस्याओं को निरंतर सुनकर निदान पर सांसद का आभार जताया। साथ में सांसद जनसंपर्क प्रमुख संत प्रसाद पांडेय, भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा मुन्ना, जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा सुभाष सिंह पटेल,ग्राम प्रधान सतपुरा प्रदीप कुमार मिश्र, राजेन्द्र प्रसाद,राजाराम चतुर्वेदी, सुभाष चतुर्वेदी,कैलाश चन्द्र, कपूर चन्द्र चतुर्वेदी,अनिल चतुर्वेदी, डाँ.नीरज चतुर्वेदी, डॉक्टर नीरज चतुर्वेदी,किरण चतुर्वेदी, दिव्या दीक्षा साक्षी सीमा भारतीय आदि के साथ भारी संख्या में महिलाएं बच्चे मौजूद रहे।


Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.