Prayagraj : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Support us By Sharing

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक सम्पन्न

प्रयागराज।जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली की प्रगति खराब पाये जाने व बैठक से अनुपस्थित रहने पर विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता मेजा का वेतन रोकने एवं अधिशाषी अभियंता गंगापार, मण्डी सचिव-जसरा तथा बांट-माप अधिकारी से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। बैठक में जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग, जीएसटी, आबकारी, स्टाॅम्प, परिवहन व विद्युत एवं अन्य सम्बंधित विभागों के राजस्व वसूली के प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा विभागवार समीक्षा की। वाणिज्यकर विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने प्रदेश के कुछ बड़े जनपदों में राजस्व वसूली की प्रगति की जानकारी ली तथा उनसे तुलनात्मक रूप में जनपद प्रयागराज की प्रगति की दर में वृद्धि होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे और बेहतर करने के निर्देश दिए तथा सेक्टर-2 एवं 7 में लक्ष्य के सापेक्ष वृद्धि का प्रतिशत कम पाये जाने पर उसे बढ़ाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने वाणिज्यकर, आबकारी, विद्युत, परिवहन व सम्बंधित विभागों के द्वारा इंफोर्समेंट की कार्रवाई अपेक्षा के अनुरूप न होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा इसमें सुधार करते हुए सम्बंधित अधिकारियों के प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने उप निबंधक सदर व कई तहसीलों में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति में सुधार होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। परिवहन विभाग के राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने लक्ष्य के अनुसार प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर प्रगति में सुधार लाये जाने व इंफोर्समेंट की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने बैठक में इंफोर्समेंट से सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को सुरक्षा से सम्बंधित आवश्यक उपाय अपनाने के लिए कहा है। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह, एडीएम प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय, एडीएम नजूल प्रदीप कुमार, एडीएम सिटी मदन कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रिय सिंह, उपजिलाधिकारीगण सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

राजदेव द्विवेदी


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *