जिलाधिकारी ने बैंकों में विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित लम्बित आवेदन पत्रों को निर्धारित समयसीमा में निस्तारित करने के दिए निर्देश
प्रयागराज।जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सर्वप्रथम लीड बैंक मैनेजर बैंक आफ बड़ौदाअनिल कुमार सिंह ने एजेण्डा का विवरण बिन्दुवार करते हुये जिले की प्रगति से कमेटी के सभी सदस्यों को अवगत कराया। जनपद प्रयागराज का सी डी रेशियों मार्च 2023 में 35-73% रहा है जो की 40% से कम है इस संबंध में आर बी आई के दिशा निर्देशानुसार गठित विशेष सब कमेटी की प्रतिमाह बैठक कराने का निर्देश दिया। वित्तीय वर्ष मार्च 2023 में वार्षिक ऋण योजना के तहत आवंटित लक्ष्य रू 5027 करोड़ के सापेक्ष रू 7047 करोड़ की उपलब्धि रही। जनपद में मुद्रा ऋण के अंतर्गत कुल 220951 व्यक्तियों को कुल 1421 करोड़ का ऋण वितरित किया गया। गत वित्तीय वर्ष में कृषि ऋण रू0 2720 करोड़ वितरित किया गया। जिलाधिकारी ने संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए खराब प्रगति पाये जाने वाले बैंक इण्डियन ओवरसीज बैंक, कोटक महिन्द्रा, केनरा बैंक के शाखा प्रबन्धकों से स्पष्टीकरण तलब किया है तथा सेंट्रल बैंक आॅफ इण्डिया के हेड को पत्र लिखने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने बैंकों में विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित लम्बित आवेदन पत्रों को निर्धारित समयसीमा में निस्तारित करते हुए पात्र लोगो को लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना से सम्बंधित बैंको में लम्बित आवेदन पत्रों की प्रगति ठीक न पाये जाने पर सभी बैंको को लम्बित आवेदन पत्रों को शीघ्रता के साथ निस्तारित कराये जाने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी बैंको को एक सप्ताह के अंदर लक्ष्य को प्राप्त किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना में लापरवाही बरतने पर स्टेट बैंक आफ इण्डिया के हनुमानगंज शाखा प्रबंधक पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें हटायें जाने के निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी ने सी डी रेशियो की चर्चा करते हुए स्टेट बैंक एवं पीएनबी को ३०% का लक्ष्य दिया एवं प्रगति से उन्हें सूचित करने का निर्देश दिया। इंडियन ओवरसीज बैंक का सबसे कम सीडी रेशियों १५-५६% होने के कारण एकस्प्लेनेशन काल करने का निर्देश दिया। 40% से कम सीडी रेशियों वाले बैंकों की प्रतिमाह बैठक करने हेतु गठित सब कमेटी की प्रतिमाह बैठक करने का निर्देश दिया। वार्षिक ऋण योजना पर चर्चा करते हुए जनपद का १४०% लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति होने पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा संतोष व्यक्त किया गया एवं कम प्रगति वाले बैंक केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक एवं पंजाब नेशनल बैंक को लक्ष्य की प्राप्ति हेतु स्ट्रेटजी से अवगत कराने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओ की समीक्षा करते हुये कहा कि सभी बैंक अपने बचे हुये सभी लक्ष्यों को समय रहते पूरा करें, जिसे जनपद की छवि से समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया जा सके।
जिला अग्रणी प्रबंधक ने सभी बैंक कर्मियों एवं लाईन डिपार्टमेंट के अधिकारियो का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि हम सभी का दायित्व है कि जनपद प्रयागराज की ख्याति ऊँचा करें ताकि बैकिंग उत्पाद को आम जनमानस तक पहुचाया जा सके। पीएम स्वानिधि में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन बढ़ाने के निर्देश के साथ ही कम ऑनलाइन ट्रांजैक्शन बैंक वाले बैंकों को नई रणनीति के साथ कार्य करने के भी निर्देश दिए। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, ओडिओपी एवं खादी ग्रामोद्योग की विभिन्न योजनाओं पर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने पर जिलाधिकारी द्वारा बधाई दी गई। इस अवसर पर सीडीओ गौरव कुमार, डीडीएम नाबार्ड अनिल शर्मा, सहायक महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक अनिल कुमार मिश्रा विभागीय अधिकारी एवं बैंको के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।
R. D. Diwedi