मंत्री ने नगर निगम/डूडा द्वारा पी0एम0 स्वनिधि योजना के लाभार्थिंयों हेतु आयोजित ‘‘स्वनिधि महोत्सव’’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हुए सम्मिलित
क्रेडिट अच्छी होने पर योजनान्तर्गत जल्द एवं ज्यादा धनराशि का ले सकेंगे ऋण- मंत्री
मंत्री ने जिला पंचायत परिसर में लगायी गयी प्रदर्शनी का किया अवलोकन
प्रयागराज।मंत्री, औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन0आर0आई0 एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग, उ0प्र0 नंद गोपाल गुप्ता नंदी के द्वारा नगर निगम/डूडा द्वारा पी0एम0 स्वनिधि योजना के लाभार्थिंयों हेतु जिला पंचायत सभागार में आयोजित ‘‘स्वनिधि महोत्सव’’ में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। मंत्री ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। ‘‘स्वनिधि महोत्सव’’ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री ने पथ विक्रेताओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु पी0एम0 स्वनिधि योजना को बहुत लाभकारी बताते हुए कहा कि ‘‘हमें विरासत में क्या मिला के बजाय हम विरासत में अगली पीढ़ी के लिए क्या छोड़कर जायेंगे,’’ इस सोच के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है। उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभवों को साझा करते हुए पथ विक्रेताओं का उत्साहवर्धन किया।मंत्री ने कहा कि हमें पहले साहूकार से 10 हजार रूपये का ऋण लेने के लिए अपने गहने-जेवर एवं जायदाद गिरवी रखने पड़ते थे तथा प्रतिदिन के हिसाब से ब्याज देना पड़ता था, जिसकी दर अत्यधिक होती थी, जो कि पी0एम स्वनिधि योजना के माध्यम से बैंक आपको सस्ती दर पर सिर्फ आपके बैंक के लेन-देन को देखकर उपलब्ध करा रहे है। उन्होंने कहा कि यदि आप अपना लेन-देन समय से करते रहेंगे, तो क्रेडिट अच्छी होने से आपको जल्द एवं ज्यादा धनराशि का लोन भी मिलेगा तथा साहूकारों से छुटकारा मिल सकेगा। उन्होंने सभी पथ विक्रेताओं को इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उनके उज्जवल भविष्य एवं आर्थिक आत्मनिर्भरता की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की प्रशंसा करते हुए इसे पथ विक्रेताओं के लिए वरदान बताया। उन्होंने पथ विक्रेताओं से कहा कि व्यवसाय के साथ-साथ अपने आस-पास साफ-सफाई का ध्यान अवश्य दें। विधान परिषद सदस्य के0पी0 श्रीवास्तव ने कहा कि इस योजना से समाज के वंचित नागरिकों की आय बढ़ेगी तथा उनके बच्चों का भरण-पोषण बेहतर ढंग से हो सकेगा तथा अच्छी शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ सकेंगे।विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चैधरी ने कहा कि सरकार लोगो की आवश्यकता के अनुरूप कार्य कर रही है। आप सभी लोग स्वरोजगार करते हुए अन्य लोगो को भी रोजगार के अवसर उपलब्ध करायें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि पथ विक्रेताओं के साथ पूंजी की समस्या रहती है, जिससे कि वे लम्बे समय तक अपना व्यवसाय नहीं चला सकते है। उन्हें अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु रोज कमाना पड़ता है। कोरोना काल में यह समस्या बढ़ गई थी। पथ विक्रेताओं को पूंजी हेतु साहूकारों से अत्यधिक ब्याज दर पर ऋण लेना पड़ता है। प्रधानमंत्री जी के द्वारा पथ विक्रेताओं की इस समस्या को ध्यान रखते हुए उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने व उनके भविष्य को संवारने के लिए पीएम स्वनिधि योजना प्रारम्भ की। इस योजना के आने से पथ-विक्रेताओं को अपने सपनों को संवारने में मदद मिल रही है तथा उनकी कठिनाईया दूर हुई है। जनपद में 35 हजार से अधिक लोगो को इस योजना के अन्तर्गत लाभान्वित कराया गया है। योजनान्तर्गत अधिकांश लोगो के द्वारा प्राप्त ऋण को वापस बैंको को अदा भी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब वे अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए योजनान्तर्गत 20 हजार व 50 हजार रूपये तक ऋण ले सकते है। जनपद में महिलाओं के द्वारा इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाया जा रहा है, इससे वे स्वावलम्बी बन रही है।
‘‘स्वनिधि महोत्सव’’ कार्यक्रम में स्वनिधि योजना व अन्य योजनाओं, क्यूआर कोड़ व आॅनलाइन पेमेंट माध्यम से लेनदेन, पथ विक्रेताओं की समस्याओं पर आधारित डाॅक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया गया। डाॅक्यूमेंट्री फिल्म में जिलाधिकारी व नगर आयुक्त के द्वारा पी0एम0 स्वनिधि योजना के बारे में जानकारी दी गयी तथा पथ विके्रताओं से ट्रैफिक नियमों तथा साफ-सफाई का ध्यान दिए जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर फल विक्रेता मो0 नसीम के द्वारा इस योजना के बारे में अपना अनुभव साझा किया गया। कार्यक्रम में पथ विक्रेताओं के बच्चों द्वारा गु्रप डांस की प्रस्तुति व नुक्कड़ नाटक के द्वारा इस योजना के बारे में उपस्थित लोगो को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता, साफ-सफाई, कूड़ा निस्तारण आदि के सम्बंध में लोगो को जागरूक किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ शुभांकर गणेश की वंदना कार्यक्रम से किया गया तथा देश भक्ति से सम्बंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मंत्री के द्वारा रूपये 10 हजार, 20 हजार, 50 हजार तथा डिजिटल लेनदेन के लाभार्थिंयों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया।
इसके पश्चात मंत्री के द्वारा जिला पंचायत परिसर में पथ विक्रेताओं द्वारा लगाये गये फूड स्टाॅल, स्वयं सहायता समूह के द्वारा बनाये गये उत्पादों एवं पंजाब नेशनल बैंक, यूनियम बैंक, बड़ौदा यूपी बैंक, बैंक आॅफ बड़ौदा, भारतीय स्टेट बैंक तथा इंडियन बैंक के स्टाॅलों पर जाकर प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर पूर्व व नवनिर्वाचित पार्षदगणों के अलावा अपर नगर आयुक्त रत्नप्रिया, परियोजना अधिकारी वर्तिका सिंह, अपर नगर मजिस्ट्रेट गणेश कनौजिया, नगर निगम के अधिकारी/कर्मचारी, बैंक के अधिकारी व स्वनिधि योजना के लाभार्थीगण सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
राजदेव द्विवेदी